पिता बनने पर विराट कोहली बोले-जिंदगी का सबके खास पल, शेयर की खुशी...

एडीलेड में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद कोहली अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आये थे और उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 4, 2021 08:58 PM2021-02-04T20:58:15+5:302021-02-04T21:07:30+5:30

Virat Kohli Becoming father greatest moment in my life can’t be compared to missing Australia Tests | पिता बनने पर विराट कोहली बोले-जिंदगी का सबके खास पल, शेयर की खुशी...

पूरी तरह से दृढ़ संकल्प, संयम और विश्वास के दम पर था, जो खिलाड़ियों ने किया। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय कप्तान अपनी टीम के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए फोन पर चिपके रहते थे।भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाने के लिये आपने रोज पिछले छह वर्षों से काम किया हो।यह हमेशा भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिल और दिमाग में रहेगा।

चेन्नईः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में जीत को अपनी टीम के लिए सबसे विशेष सीरीज जीत कहा। 

कोहली ने कहा कि पिता बनना उनके जीवन का सबसे बड़ा पल था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि उन भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते हैं। वो जिंदगी में हर किसी के लिए काफी खास होता है। उसके लिए कोई शब्द नहीं है।

कोहली को उन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कहा गया था, जो उन्होंने पिता बनने के बाद महसूस की थीं। पहले मुझे नहीं लगता कि दोनों की तुलना की जा सकती है। पिता बनना हमारे जीवन में मेरे जीवन का सबसे बड़ा क्षण रहा है और रहेगा। यह समझने के लिए कुछ अनुभव किया जाना चाहिए कि मैं क्या कह रहा हूं। 

भारतीय कप्तान अपनी टीम के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए फोन पर चिपके रहते थे। उन्होंने कहा, ‘दूसरा, टीम से जुड़ाव किसी भी परिस्थिति में खत्म नहीं होता। विशेषकर तब, जब आपने टीम के लिये सर्वस्व दिया हो। विशेषकर जब, तब भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाने के लिये आपने रोज पिछले छह वर्षों से काम किया हो।’

कोहली ने कहा, ‘अंतिम टेस्ट में, मुझे याद है जब शारदुल (ठाकुर) और (वाशिंगटन) सुंदर के बीच भागीदारी बन रही थी, तब डॉक्टर ने हमें बुलाया था और हमें जाना था, उससे तुरंत पहले मैं अपने फोन पर इसे देख रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ, उसे हासिल करना पूरी तरह से दृढ़ संकल्प, संयम और विश्वास के दम पर था, जो खिलाड़ियों ने किया।’

कोहली ने कहा, ‘यह हमेशा भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिल और दिमाग में रहेगा। भले ही मैं इसका हिस्सा था या नहीं, मेरे लिये यह ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट टीम और पूरे देश के लिये मायने रखता था।’ उन्होंने कहा, ‘वह क्षण हमेशा हमारी जिंदगी में सबसे विशेष रहेगा।’ 

Open in app