लॉर्ड्स टेस्ट में फ्लॉप होने के बावजूद विराट कोहली का कमाल, इस मामले में निकले दुनिया में सबसे आगे

Virat Kohli: विराट कोहली लॉर्ड्स टेस्ट में 23 रन की पारी खेलते हुए 2018 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 11, 2018 01:15 PM2018-08-11T13:15:41+5:302018-08-11T13:15:41+5:30

Virat Kohli becomes highest international run-scorer of 2018 | लॉर्ड्स टेस्ट में फ्लॉप होने के बावजूद विराट कोहली का कमाल, इस मामले में निकले दुनिया में सबसे आगे

विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 11 अगस्त: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भले ही लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन  इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने इस दौरान एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो को पीछे छोड़कर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

कोहली ने 2018 में अब तक 25 इंटरनेशनल पारियों में पांच शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 1404 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में कोहली के बाद भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए शिखर धवन हैं, जिन्होंने 2018 में 1055 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। 

कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 509 रन, वनडे में 749 रन और टी20 इंटरनेशनल में 146 रन बनाए हैं और इस तरह 25 पारियों में उनके नाम अब तक 1404 रन दर्ज हैं। कोहली ने 2017 में भी जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 2818 रन बनाए थे, जिनमें 10 टेस्ट में 1059 रन, 26 वनडे में 1460 रन और 10 टी20 इंटरनेशनल में 299 रन शामिल हैं।

एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है जिन्होंने 2868 रन के साथ ये कमाल किया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने 2005 में 2833 रन बनाए थे। कोहली 2017 में 1818 रन बनाकर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में 149 रन की पारी खेलते हुए अपना 22वां टेस्ट शतक जड़ा जो इंग्लैंड की धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक भी है। कोहली की कप्तानी में इस दौरे पर टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से गंवाई और अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app