कोहली बने सबसे कम मैचों में 50 जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान, दुनियाभर में तीसरे सबसे तेज

भारतीय टीम की इस जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया और सबसे तेज 50वीं जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए।

By सुमित राय | Published: June 5, 2019 11:48 PM2019-06-05T23:48:07+5:302019-06-05T23:49:04+5:30

Virat Kohli became 1st Indian Captain to win fastest 50 Match in ODI | कोहली बने सबसे कम मैचों में 50 जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान, दुनियाभर में तीसरे सबसे तेज

कोहली बने सबसे कम मैचों में 50 जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान, दुनियाभर में तीसरे सबसे तेज

googleNewsNext
Highlightsभारत ने साउथ अफ्रीका के 6 विकेट से जीत दर्ज कर आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत की।कोहली ने इतिहास रच दिया और सबसे तेज 50वीं जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए।

रोहित शर्मा (नाबाद 122 रन) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के 6 विकेट से जीत दर्ज कर आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुआत की। भारतीय टीम की इस जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया और सबसे तेज 50वीं जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली की वनडे क्रिकेट में यह 50वीं जीत थी और इसके लिए उन्होंने 69 मैचों में कप्तानी की है। इसी के साथ कोहली सबसे तेज 50 जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। वहीं वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 जीत दर्ज करने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बने हैं।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे तेज 50 जीत दर्ज करने वाले कप्तान हैं। दोनों ही कप्तानों ने 63 मैचों में 50 जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए हैं, जिन्होंने 68 मैचों में यह आंकड़ा छुआ था। कोहली के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 70 मैचों में 50 जीत दर्ज की थी।

भारत के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के फैसले को गलत साबित किया और टीम को 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों पर रोक दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने 228 रनों के लक्ष्य को 47.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Open in app