IND vs AUS: पुलवामा शहीदों के लिए मौन के दौरान शोर मचा रहे थे कुछ दर्शक, विराट कोहली ने ऐसे कराया 'चुप'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 से पहले पुलवामा शहीदों के लिए मौन के दौरान शोर मचा रहे दर्शकों को ऐसे कराया चुप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 26, 2019 11:54 AM2019-02-26T11:54:10+5:302019-02-26T11:54:10+5:30

Virat Kohli asks to keep silent to crowd during two minute silence for Pulwama Terror Attack martyrs | IND vs AUS: पुलवामा शहीदों के लिए मौन के दौरान शोर मचा रहे थे कुछ दर्शक, विराट कोहली ने ऐसे कराया 'चुप'

कोहली ने शहीदों के लिए मौन के दौरान चिल्ला रहे दर्शकों को कराया चुप

googleNewsNext

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को विशाखापत्तनम में रविवार को खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में टीम इंडिया मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर खेली। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। 

लेकिन इस दौरान कुछ दर्शक शोर मचा रहे थे। जिस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने मुंह पर अंगुली रखकर उन्हें चुप रहने का इशारा करते दिखे। कप्तान कोहली के इस अंदाज की बात में काफी तारीफ हुई।



भारतीय टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 127 रन बनाते हुए मैच 3 विकेट से जीत लिया था। 

भारत के लिए इस मैच में केएल राहुल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सेवल (56) और डि आर्की शॉर्ट (37) ने शानदार पारियां खेलीं।

Open in app