T10 लीग: इस बल्लेबाज ने 28 गेंदों में ठोक डाले 70 रन, VPL के फाइनल में इन दो टीमों की होगी भिड़ंत

Vincy Premier T10 League 2020 Final: विंसी प्रीमियर टी10 लीग के फाइनल में रविवार को साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स का सामना शानदार फॉर्म में चल रही ला सौएफेयर से होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2020 10:45 AM2020-05-31T10:45:18+5:302020-05-31T10:45:18+5:30

Vincy Premier T10 League 2020 Final: Salt Pond Breakers set Clash With La Soufriere Hikers | T10 लीग: इस बल्लेबाज ने 28 गेंदों में ठोक डाले 70 रन, VPL के फाइनल में इन दो टीमों की होगी भिड़ंत

विंसी प्रीमियर लीग के फाइनल में साल्ट पॉन्ड और ला सौएफेयर की होगी भिड़ंत (File Photo)

googleNewsNext

विंसी प्रीमियर लीग टी10 के फाइनल में रविवार को साल्ट पॉन्ट ब्रेकर्स का सामना ला सौएफेयर हाइकर्स से होगा। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में साल्ट पॉऩ्ड ब्रेकर्स ने ग्रेनाडाइंस डाइवर्स को 5 विकेट से और ला सौएफेयर ने बोटेनिक गार्डन रेंजर्स को 33 रन से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।

पहले सेमीफाइनल में जहां साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए जोरदार वापसी करते हुए मैच जीता तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल का आकर्षण रही ला सौएफेयप के साल्वान ब्राउने की 28 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी।

साल्ट पॉन्ड ने जोरदार वापसी कर जीता पहला सेमीफाइनल मैच

वीपीएल टी10 लीग के पहले सेमीफाइनल में ग्रेनाडाइंस डाइवर्स ने पहले खेलते हुए आसिफ हूपर के 32 और रोमानो पियरे के 22 रन की मदद से 10 ओवर में 9 विकेट पर 82 रन बनाए, जिसके जवाब में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने पहले ही ओवर में सुनील एम्ब्रिस समेत चार विकेट गंवाने के बावजूद बेनाटिन स्टेपलेटन की 20 गेंदों में 42 रन की जोरदार पारी की मदद से 7 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट पर 85 रन बनाते हुए फाइनल में जगह बना ली।

साल्वान ब्राउने के तूफान की बदौलत ला सौएफेयर फाइनल में

पहले खेलने उतरी ला सौएफेयर हाइकर्स के लिए साल्वान ब्राउन ने महज 28 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि डिल्लन डगलस ने भी 18 गेंदों में 7 छक्के जड़ते हुए 58 रन ठोक दिए, इसकी मदद से ला सौएफेयर ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 

151 रन के लक्ष्य के जवाब में बोटेनिक गार्डन रेंजर्स की टीम हैरॉन शैलो के 26 और कीनेथ डेमर के 33 रन के बावजूद 10 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन ही बना सकी और मैच 33 रन से गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सौएफेयर के लिए जेरेमी हायवुड ने 15 रन देकर 4 विकेट झटके। 

Open in app