T10 लीग: सुनील एम्ब्रिस की टीम की लगातार पांचवीं जीत, केसरिक विलियम्स की टीम 6 रन से जीती, जानें पांचवें दिन के मैचों का हाल

Vincy Premier T10 League 2020, Day 5 Highlights: विंसी प्रीमियर टी10 लीग के पांचवें दिन सुनील एम्ब्रिस और केसरिक विलियम्स की टीमें जीतीं, जानें पांचवें दिन के मैचों का हाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2020 11:09 AM2020-05-27T11:09:48+5:302020-05-27T11:09:48+5:30

Vincy Premier T10 League 2020, Day 5 Highlights: Sunil Ambris and Kesrick Willams Teams win, Results of all 3 matches of Day 5 | T10 लीग: सुनील एम्ब्रिस की टीम की लगातार पांचवीं जीत, केसरिक विलियम्स की टीम 6 रन से जीती, जानें पांचवें दिन के मैचों का हाल

सुनील एम्ब्रिस की टीम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने दर्ज की विंसी प्रीमियर लीग में अपनी पांचवीं जीत (Twitter/VPL)

googleNewsNext

कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट और ग्रेनाडाइंस में कोरोना संकट के बीच खेली  जा रही विंसी प्रीमियर टी10 लीग के पांचवें दिन मंगलवार को खेले गए तीन मैचों में ला सौएफेयर, साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स और बोटेनिक गार्डन रेंजर्स ने जीत दर्ज की।

इस टी10 लीग के पांचवें दिन के पहले मैच में ला सौएफेयर ने ग्रेनाइाइंस डाइवर्स को 10 रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में टेबल टॉपर सुनील एम्ब्रिस की टीम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की जो उनकी लगातार पांचवीं जीत है। वहीं दिन के तीसरे और आखिरी मैच में केसरिक विलियम्स की बोटेनिक गार्डन ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 6 रन से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग: जानिए पांचवें दिन के तीनों मैचों का परिणाम

मैच 13: ग्रेनाडाइंस डाइवर्स vs ला सौएफेयर हाइकर्स: ला सौएफेयर 10 रन से जीता

इस मैच में ला सौएफेयर ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 98/4 का स्कोर बनाया। उसके लिए कासमस हॉकशॉ ने 28 और डेसरॉन मैलोनी ने 27 रन की नाबाद पारियां खेलीं। इसके जवाब में ग्रेनाडाइंस डाइवर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन ही बना सकी। डाइवर्स के लिए एलेक्स सैमुअल्स की 30 गेंदों में 55 रन की तूफानी पारी बेकार चली गई।

मैच 14: साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स: साल्ट पॉन्ड 8 विकेट से जीता

डार्क व्यू ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 73/3 का स्कोर बनाया, उसके लिए शैमोन हूपर ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जवाब में सुनील एम्ब्रिस की 22 गेंदों में 39 रन की तफानी पारी खेलते हुए साल्ट पॉन्ड को 8.2 ओवरों में ही 2 विकेट पर 77 के स्कोर पर पहुंचाते हुए 8 विकेट से जीत दिला दी। ये साल्ट पॉन्ड की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

मैच 15: फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स vs बोटेनिक गार्डन रेंजर्स: बोटेनिक गार्डन 6 रन से जीता

इस मैच में केसरिक विलियम्स की टीम बोटेनिक गार्डन ने पहले खेलते हुए हैरी शैलो की 44 और ओजिको विलियम्स की 30 रन की मदद से 10 ओवर में 101/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फोर्ट शार्लोट की टीम शेलरॉय विलियम्स की 35 रन की मदद से 10 ओवर में 95/5 का स्कोर बनाते हुए कड़ी टक्कर दी लेकिन मैच 6 रन से गंवा बैठी। बोटेनिक के लिए केसरिक विलियम्स और रोमारियो बिब्बी ने 2-2 विकेट झटके।

Open in app