T10 लीग: सुनील एम्ब्रिस चमके, इस बल्लेबाज ने ठोके 17 गेंदों में 36 रन, जानें VPL के दूसरे दिन के तीनों मैचों के नतीजे

Vincy Premier T10 League 2020, Day 2, Highlights: कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट और ग्रेनाडाइंस में खेली जा रही विंसी प्रीमियर लीग के दूसरे दिन खेले गए मैचों का हाल, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 24, 2020 08:16 AM2020-05-24T08:16:17+5:302020-05-24T14:27:24+5:30

Vincy Premier T10 League 2020, Day 2, Highlights: Sunil Ambris shines, Results of All Three Matches of Day 2 | T10 लीग: सुनील एम्ब्रिस चमके, इस बल्लेबाज ने ठोके 17 गेंदों में 36 रन, जानें VPL के दूसरे दिन के तीनों मैचों के नतीजे

सुनील एम्ब्रिस की टीम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत (VPL)

googleNewsNext

कोरोना संकट के बीच खेले जा रहे विंसी प्रीमियर टी10 लीग में शनिवार को भी तीन मैच खेले गए। कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट और ग्रेनाइडाइंस में खेले गए दिन के पहले मैच में ला सौएफेयर हाइकर्स ने 10 ओवर में 109 रन ठोकते हुए जीत दर्ज की। 

वहीं दूसरे मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 20 रन से मात दी, जबकि दिन के आखिरी मैच में बोटैनिक गार्डन रेंजर्स ने सात विकेट से जीत दर्ज करते हुए विंसी प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।

विंसी प्रीमियर लीग टी10 के दूसरे दिन के मैचों के नतीजे

मैच 4: डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स vs ला सौएफेयर हाइकर्स: ला सौएफेयर हाइकर्स 6 रन से जीता

ला सौएफेयर हाइकर्स ने पहले खेलते हुए इस मैच में 10 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए। इसके जवाब में अच्छी बैटिंग के बावजूद डार्क व्यू की टीम 10 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन ही बना सकी और मैच 6 रन से हार गई। ला सौएफेयर के लिए डिल्लन डगलस ने सर्वाधिक 20 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि सालवान ब्राउन ने 23 और डीन ब्राउन ने 17 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में लिंडन जेम्स की 30 गेंदों में 48 रन की पारी के बावजूद डार्क व्यू की टीम 103 रन ही बना सकी। ये ला सौएफेयर की लगातार दूसरी जीत है। 

मैच 5: फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स vs साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स: साल्ट पॉन्ड 20 रन से जीता

दिन के दूसरे मैच में साल्ट पॉन्ड ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 88 रन बनाए और जवाब में फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 68/5 के स्कोर पर रोकते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। साल्ट पॉन्ड के लिए सुनील एम्ब्रिस ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली, जबकि डेलोर्न जॉनसन ने 20 रन बनाए। वहीं एम्ब्रिस ने बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया और 8 रन देकर 2 विकेट झटकते हुए फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 10 ओवर में 5 विकेट पर 69 के ही स्कोर पर रोक दिया।

मैच 6: बोटैनिक गार्डन रेंजर्स vs ग्रेनाडाइंस डाइवर्स: बोटैनिक गार्डन रेंजर्स 7 विकेट से जीता

शनिवार को खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में बोटैनिक गार्डन रेंजर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ग्रेनाडाइंस ने वाइने हार्पर की 22 रन की मदद से 10 ओवर में 66/5 का स्कोर बनाया, जवाब में हाइरॉन शैलो की 17 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों से सजी 36 और केविन अब्राहम की 13 गेंदों में 25 रन की मदद से बोटैनिक गार्डन रेंजर्स ने 7.3 ओवरों में 3 विकेट पर 70 रन बनाते हुए मैच 7 विकेट से जीत लिया।

Open in app