VPL 2020, GRD vs BGR: आसिफ हूपर ने 10 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 67 रन, ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने तीसरा पायदान कब्जाया

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेंजर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 101 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 31, 2020 09:10 PM2020-05-31T21:10:27+5:302020-05-31T21:23:08+5:30

Vincy Premier League 2020 Match 29: Grenadines Divers vs Botanic Garden Rangers: won by 7 wickets | VPL 2020, GRD vs BGR: आसिफ हूपर ने 10 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 67 रन, ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने तीसरा पायदान कब्जाया

VPL 2020, GRD vs BGR: आसिफ हूपर ने 10 बाउंड्री की मदद से ठोके नाबाद 67 रन, ग्रेनेडाइंस डाइवर्स ने तीसरा पायदान कब्जाया

googleNewsNext
Highlightsबॉटैनिक गार्डन रेंजर्स और ग्रेनेडाइंस डाइवर्स के बीच तीसरे स्थान के लिए खेला गया मैच।डाइवर्स ने दर्ज की 7 विकेट से जीत।

विंसी प्रीमियर लीग 2020 (Vincy Premier League 2020) में 31 मई को तीसरे स्थान के लिए बॉटैनिक गार्डन रेंजर्स और ग्रेनेडाइंस डाइवर्स (Grenadines Divers) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें डाइवर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेंजर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 101 रन बनाए। टीम को केनेथ डम्बर (0) के रूप में महज 1 रन पर झटका लग चुका था।

इसके बाद ह्यरोन शालो ने रोमेल करेंसी के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जुटाए। करेंसी 11 रन पर आउट हुए, तो उनके स्थान पर केसरिक विलियम्स बल्लेबाजी के लिए आए और शालो के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की।

केसरिक 19, जबकि शालो 36 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद ने 66 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। विपक्षी टीम की ओर से आसिफ हूपर (19/1) एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

टारगेट का पीछा करते हुए रोमानो पियरे (7) और आसिफ हूपर ने डाइवर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद टीम ने 9 रन के अंदर ही अपने कुल 3 विकेट गंवा दिए।

यहां से हूपर ने हार्पर (नाबाद 18) के साथ मिलकर अटूट साझेदारी की। हूपर ने तेजतर्रार खेल दिखाया और 31 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली और 1 ओवर शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी। विपक्षी टीम की ओर से रे चार्ल्स को सर्वाधिक 2 विकेट हाथ लगे।

प्लेइंग इलेवन:
बॉटैनिक गार्डन रेंजर्स:
ओज़िको विलियम्स, ह्यरोन शालो, रोमेल करेंसी (कप्तान), अटिकस ब्राउन, केनेथ डम्बर, केविन अब्राहम, केसरिक विलियम्स, जॉय वेलकम, रोमारियो बिब्बी, किमिली विलियम्स, निगेल स्मॉल।

ग्रेनेडाइंस डाइवर्स: आसिफ हूपर (कप्तान), रोमानो पियरे, एलेक्स सैमुअल, शेम ब्राउन, वेन हार्पर, राजिन ब्राउन, रिची रिचर्ड्स, ओबेड मैककॉय, ब्रिक्स ब्राउन, गेरोन वायली, शम्मिक रॉबर्ट्स।

Open in app