टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने 'सुलझाई' नंबर 4 की उलझन, लिया इन दो बल्लेबाजों का नाम

Vikram Rathour: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने भारतीय टीम के नंबर 4 बैटिंग क्रम को लेकर अपनी राय दी है

By भाषा | Published: September 6, 2019 04:05 PM2019-09-06T16:05:53+5:302019-09-06T16:07:14+5:30

Vikram Rathour suggest Shreyas Iyer and Manish Pandey name to solve India's No 4 conundrum | टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने 'सुलझाई' नंबर 4 की उलझन, लिया इन दो बल्लेबाजों का नाम

विक्रम राठौड़ ने नंबर 4 के लिए सुझाया मनीष और श्रेयस का नाम

googleNewsNext

नई दिल्ली, छह सितंबर: भारत के नव नियुक्त बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे और उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पारी के आगाज करने के साथ वनडे में मध्यक्रम का प्रदर्शन उनकी मुख्य चिंता हैं। जब कोचिंग और सहयेागी स्टाफ में नयी नियुक्तियां की गयीं तो राठौड़ ने संजय बांगड़ की जगह ली।

उनका कार्यकाल गुरुवार से शुरू हो गया और पहली बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज होगी।

राठौड़ ने बीसीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘‘वनडे में मध्यक्रम (नंबर 4) इतना अच्छा नहीं कर रहा और हमें निश्चित रूप से इसका निपटारा करना चाहिए। वहीं चिंता की एक चीज टेस्ट में सलामी बल्लेबाजों की भागीदारी है। हमारे पास विकल्प हैं और इसमें काफी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। हमें उनके और अधिक निरंतर होने का तरीका ढूंढना होगा।’’

पिछले लंबे समय से नंबर 4 का बैटिंग क्रम भारत के लिए समस्या बना हुआ है और इसका समाधान वह नहीं खोज पाया है। 

राठौड़ ने नंबर 4 के लिए सुझाया श्रेयस और मनीष का नाम

राठौड़ को लगता है कि श्रेयस अय्यर और मनीष पांडेय 50 ओवर के प्रारूप में नंबर चार के लिए लिये अच्छे विकल्प दिखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘श्रेयस अय्यर ने पिछले दो मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हमारे पास मनीष पांडेय भी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया के साथ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ये ऐसे बल्लेबाज है जो अपना काम बखूबी (नंबर 4 की भूमिका) करने के काबिल हैं और इसके बारे में कोई शक नहीं है।’’

उनकी नियुक्ति के समय काफी विवाद हुआ क्योंकि उन पर हितों के टकराव के भी आरोप लगे जिन्हें बाद में हटा दिया गया। राठौड़ भारत के लिये छह टेस्ट और सात वनडे खेल चुके हैं। उनका टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कोचिंग स्टाफ में काफी बेहतरीन स्टाफ है। मुझे उन्हें जानने का मौका मिला क्योंकि मैं राष्ट्रीय चयनकर्ता था। मैं खिलाड़ियों को जानता हूं और उनके साथ कुछ समय काम भी कर चुका हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रवि शास्त्री, बी अरुण और आर श्रीधर के साथ विराट कोहली के साथ काम कर चुका हूं। मैं बल्लेबाजों को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और उनके साथ मेरा अच्छा तालमेल है।’’ राठौड़ पंजाब और हिमाचल प्रदेश के भी मुख्य कोच रह चुके हैं और साथ ही वह हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट निदेशक भी थे। 

Open in app