इस भारतीय खिलाड़ी ने वड़ोदरा की पिच पर उठाया सवाल, कहा- ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट के लिए नहीं है अनुपयुक्त

जाफर ने कहा, ‘‘हां, खासकर मोतीबाग मैदान की पिचें खतरनाक थी। दो-तीन बल्लेबाजों को गेंद से चोट लगी और कोई भी 150-160 रन से अधिक नहीं बना सका।’’

By भाषा | Published: October 16, 2019 12:37 PM2019-10-16T12:37:46+5:302019-10-16T12:43:15+5:30

Vijay Hazare Trophy: Jaffer says pitches in Vadodara 'unfit' for cricket | इस भारतीय खिलाड़ी ने वड़ोदरा की पिच पर उठाया सवाल, कहा- ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट के लिए नहीं है अनुपयुक्त

इस भारतीय खिलाड़ी ने वड़ोदरा की पिच पर उठाया सवाल, कहा- ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट के लिए नहीं है अनुपयुक्त

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी के लिए वड़ोदरा में इस्तेमाल हो रही पिचों को वसीम जाफर की आलोचना की है।जाफर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वड़ोदरा में हुए मैचों में इस्तेमाल की गई पिचें ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त।’’

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वड़ोदरा में इस्तेमाल हो रही पिचों को वसीम जाफर की आलोचना की है। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वड़ोदरा में इस्तेमाल हो रही पिचों को ‘अनुपयुक्त’ करार देते हुए उनकी आलोचना की।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वड़ोदरा में हुए मैचों में इस्तेमाल की गई पिचें ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त।’’ रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मोतीबाग मैदान की पिचें ‘खतरनाक के करीब’’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, खासकर मोतीबाग मैदान की पिचें खतरनाक थी। दो-तीन बल्लेबाजों को गेंद से चोट लगी और कोई भी 150-160 रन से अधिक नहीं बना सका।’’ जाफर ने कहा, ‘‘हमारा टूर्नामेंट 24 सितंबर को शुरू होना था, लेकिन दो सप्ताह तक बारिश होती रही। ऐसे में मुझे नहीं पता कि बड़ौदा क्रिकेट संघ विजय हजारे टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए क्यों तैयार हुआ।’’

Open in app