विजय हजारे ट्रॉफीः फाइनल में माधव कौशिक ने खेली विस्फोटक पारी, 156 गेंद में बनाए 158 रन, 15 चौके और 4 छक्के जड़े...

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में माधव सिर्फ तीसरा मैच खेल रहे हैं। इसके पहले उन्होंने गुजरात के खिलाफ सेमीफाइनल में 15 रन जबकि दिल्ली के खिलाफ 16 रन बनाए थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 14, 2021 01:31 PM2021-03-14T13:31:32+5:302021-03-14T15:28:31+5:30

Vijay Hazare Trophy final madhav kaushik scores maiden century 156 balls 158 runs 15 four 4 sixes Uttar Pradesh vs Mumbai | विजय हजारे ट्रॉफीः फाइनल में माधव कौशिक ने खेली विस्फोटक पारी, 156 गेंद में बनाए 158 रन, 15 चौके और 4 छक्के जड़े...

माधव कौशिक टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में 150 रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsगुजरात को पांच विकेट से हराने वाली उत्तर प्रदेश की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है।यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 312 रन बनाए।माधव कौशिक पारी की शुरुआत करने आए थे। नाबाद होकर लौटे।

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सामने तीन बार की चैंपियन मुंबई की टीम है।

उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज माधव कौशिक ने धमाकेदार पारी खेली। 156 गेंद में 158 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 312 रन बनाए। माधव कौशिक पारी की शुरुआत करने आए थे। नाबाद होकर लौटे।

समर्थ सिंह ने 73 गेंद में 55 रन की पारी खेली

उत्तर प्रदेश के समर्थ सिंह ने 73 गेंद में 55 रन की पारी खेली। कप्तान करण शर्मा खाता नहीं खोल सके। प्रियम गर्ग ने 21 रन बनाए और आकाशदीप ने 40 गेंद में 55 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक के नाबाद 158 रन की मदद से उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां मुंबई के खिलाफ चार विकेट पर 312 रन बनाए। कौशिक ने 156 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के मारे। उन्होंने समर्थ सिंह (55) के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़कर उत्तर प्रदेश को शानदार शुरुआत दिलाई।

समर्थ ने 73 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में सतर्क रवैया अपनाया। समर्थ ने पांचवें ओवर में टीम की ओर से पहली बाउंड्री लगाई। धीमी शुरुआत के बाद कौशिक ने अच्छी लय में बल्लेबाजी की। उन्होंने आठवें ओवर में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 14 रन बटोरे।

कौशिक ने 75 जबकि समर्थ ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया

कौशिक ने 75 जबकि समर्थ ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। स्पिनरों ने इसके बाद जल्दी जल्दी दो विकेट चटकाकर मुंबई को वापसी दिलाई। लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी (71 रन पर एक विकेट) ने तेज गेंद पर समर्थ को पगबाधा किया। आफ स्पिनर तनुश कोटियान (54 रन पर दो विकेट) ने करण शर्मा (00) को विकेटकीपर आदित्य तारे के हाथों कैच कराके उत्तर प्रदेश का स्कोर दो विकेट पर 123 रन किया। प्रियम गर्ग ने 21 रन बनाने के बाद कोटियान की गेंद पर मिड आफ पर शिवम दुबे को कैच थमाया।

कौशिक ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्हें अक्षदीप नाथ (55 रन, चार चौके, तीन छक्के) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। कौशिक ने सोलंकी पर छक्के के साथ 125 गेंद में लिस्ट ए करियर का अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद 154 गेंद में 150 रन पूरे किए। कौशिक और अक्षदीप की पारियों की बदौलत टीम अंतिम 10 ओवर में 111 रन जोड़कर 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही।

 

पृथ्वी को फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी

मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव को रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में क्षेत्ररक्षण के दौरान पैर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया। मौजूदा टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर पृथ्वी को उत्तर प्रदेश की पारी के 24वें ओवर में पहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी।

उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने युवा लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी पर शॉट खेला तो गेंद जाकर पृथ्वी को लगी। गेंद पृथ्वी के बायें पैर के आगे के हिस्से (शिन) पर लगी और दायें हाथ का यह बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गया।

पृथ्वी ने अब तक टूर्नामेंट में एक नाबाद दोहरे शतक सहित कुल चार शतक जड़े हैं। फिजियो और टीम के साथी इसके बाद पृथ्वी को मैदान से बाहर ले गए। चोट के उपचार के बाद हालांकि पृथ्वी ने क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर वापसी की।

Open in app