Vijay Hazare Trophy: दिल्ली ने पंजाब को 5 रन से हराया, जानिए क्या रहे बाकी टीमों के नतीजे

ग्रुप के दूसरे मुकाबले में प्रियम गर्ग (120) की शतकीय पारी और सौरभ कुमार (25 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने विदर्भ पर 109 रन बड़ी जीत दर्ज की।

By भाषा | Published: October 14, 2019 09:46 PM2019-10-14T21:46:05+5:302019-10-14T21:46:05+5:30

Vijay Hazare Trophy: Big wins for Mumbai, UP, Puducherry | Vijay Hazare Trophy: दिल्ली ने पंजाब को 5 रन से हराया, जानिए क्या रहे बाकी टीमों के नतीजे

Vijay Hazare Trophy: दिल्ली ने पंजाब को 5 रन से हराया, जानिए क्या रहे बाकी टीमों के नतीजे

googleNewsNext

ललित यादव की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी और स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में सोमवार को यहां पंजाब को पांच रन से पराजित किया। यादव की 53 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी के दम पर दिल्ली ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 220 रन बनाने के बाद अनमोलप्रीत सिंह की 73 रन की पारी के बावजूद पंजाब को नौ विकेट पर 215 रन पर रोक दिया।

दिल्ली के लिए कप्तान ध्रुव शोरे (46), नितीश राणा (39) और हिम्मत सिंह (33) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाये। यादव जब क्रीज पर आये तक टीम 115 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। उन्होंने निचले-मध्यक्रम के साथ समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल ने पांच जबकि मयंक मार्कंडेय ने दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को नवदीप सैनी (44 रन पर दो विकेट) ने शुरूआती झटके दिये तो वहीं पवन नेगी (40 रन पर दो विकेट), नितीश राणा (34 रन पर दो विकेट) और यादव (22 रन पर दो विकेट) की स्पिनरों की तकड़ी ने पंजाब की पारी को पटरी से उतार दिया।

ग्रुप के दूसरे मुकाबले में प्रियम गर्ग (120) की शतकीय पारी और सौरभ कुमार (25 रन पर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने विदर्भ पर 109 रन बड़ी जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश की टीम 49 ओवर में 211 रन पर आउट हो गयी। गर्ग की शतकीय पारी के अलावा केवल शिवम मावी (20) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम बायें हाथ के स्पिनर सौरभ की जाल में बुरी तरह से फंस गयी और पूरी टीम 31.3 ओवर में 102 रन पर आउट हो गयी। ग्रुप के तीसरे मैच में बड़ौदा ने हिमाचल प्रदेश को दो विकेट से हराया। हिमाचल की टीम को 44 ओवर में 161 रन पर आउट करने के बाद बड़ौदा ने 34.5 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

जायसवाल का शतक, मुंबई ने केरल को आठ विकेट से हराया: मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके केरल को एलीट ग्रुप ए मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बावजूद मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना क्षीण है क्योंकि वह ग्रुप में अभी छठे स्थान पर है। धवल कुलकर्णी और शार्दुल ठाकुर के तीन तीन विकेट की मदद से केरल को 48.4 ओवर में 199 रन पर आउट कर दिया। मुंबई ने इसके बाद 11.4 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। उसकी पारी का आकर्षण यशस्वी जायसवाल की 122 रन की पारी रही। उन्होंने आदित्य तारे (67) के साथ पहले विकेट के लिये 195 रन की साझेदारी की। ग्रुप के अन्य मैच आउटफील्ड गीली होने के कारण कम ओवरों के कर दिये गये। छत्तीसगढ़ ने हैदराबाद को 24 रन से जबकि सौराष्ट्र ने गोवा को पांच विकेट से हराया।

पुडुचेरी बड़ी जीत से प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर: अनुभवी तेज गेंदबाज आर विनयकुमार के चार विकेट की मदद से पुडुचेरी ने मणिपुर को नौ विकेट से हराकर प्लेट ग्रुप की तालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया। विनयकुमार ने 21 रन देकर चार विकेट लिये और मणिपुर का शीर्ष क्रम झकझोर दिया। सागर उदेशी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये और मणिपुर को 30.1 ओवर में 109 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी। पुडुचेरी ने अरुण कार्तिक के नाबाद 67 रन की मदद से 16.1 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बनाकर जीत दर्ज की। पुडुचेरी के आठ मैचों में 28 अंक हैं और वह प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है। प्लेट ग्रुप के अन्य मैचों में असम ने मेघालय को छह विकेट से जबकि नगालैंड ने चंडीगढ़ को एक विकेट से हराया।

Open in app