प्रभसिमरन सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाका, 22 बाउंड्री की मदद से ठोके 167 रन

पंजाब विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन 4 में से 2 मैच जीतकर ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 27, 2021 10:57 AM2021-02-27T10:57:34+5:302021-02-27T11:04:38+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Vidarbha vs Punjab: Prabhsimran Singh hit 167 runs, Punjab won by 4 wkts | प्रभसिमरन सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाका, 22 बाउंड्री की मदद से ठोके 167 रन

प्रभसिमरन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन पहला शतक जड़ा है।

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब ने विदर्भ को 4 विकेट से हराया।प्रभसिमरन सिंह ने खेली 167 रन की पारी।इस सीजन 4 पारियों में 275 रन बना चुके प्रभसिमरन सिंह।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Vidarbha vs Punjab, Round 4, Elite Group B: विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी में 26 फरवरी को विदर्भ और पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब की इस जीत में प्रभसिमरन सिंह का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 167 रन की पारी खेली।

विदर्भ ने फैज फजल के 101 रन, गणेश सतीश के 78 रन और अक्षय वाडेकर के नाबाद 63 रन से नौ विकेट पर 290 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब ने यह लक्ष्य 13 गेंदें शेष रहते छह विकेट पर 294 रन बनाकर हासिल कर चार अंक प्राप्त किए।

फैज फजल ने जड़ा शतक

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने संजय रघुनाथ (25) के साथ पहले विकेट के लिए 72, जबकि जी सतीश के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। फजल 99 गेंदों में 13 बाउंड्री की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए।

सिद्धार्थ कौल-हरप्रीत बरार ने मिलकर झटके 8 विकेट, पंजाब को 291 रन का टारगेट

इसके बाद सतीश ने 82, जबकि अक्षय वाडेकर ने नाबाद 63 रन की पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से सिद्धार्थ कौल और हरप्रीत बरार को 4-4 विकेट हाथ लगे।

पंजाब शुरुआत में लड़खड़ाया

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को 30 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा (15) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने मोर्चा संभाले रखा।

प्रभसिमरन सिंह ने जड़े 167 रन, पंजाब ने 4 विकेट से जीता मैच

प्रभसिमरन ने शनवीर सिंह (33) के साथ चौथे विकेट के लिए 77, जबकि अनमोल मल्होत्रा (21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से पंजाब ने 47.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। प्रभसिमरन ने 140 गेंदों में 9 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 167 रन बनाए। इस सीजन प्रभसिमरन चार पारियों में 71, 5, 32 और 167 रन बना चुके हैं। 

Open in app