IPL में लगी 5.25 करोड़ रुपये की बोली, शाहरुख खान जड़ चुके 4 मैचों में 3 अर्धशतक

20 लाख के बेस प्राइज वाले शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचा दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 26, 2021 03:58 PM2021-02-26T15:58:03+5:302021-02-26T16:02:30+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Tamil Nadu vs Jharkhand: Shahrukh Khan hit 3 half-centuries in 4 matches | IPL में लगी 5.25 करोड़ रुपये की बोली, शाहरुख खान जड़ चुके 4 मैचों में 3 अर्धशतक

IPL में लगी 5.25 करोड़ रुपये की बोली, शाहरुख खान जड़ चुके 4 मैचों में 3 अर्धशतक

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में शाहरुख खान का तहलका।4 मैचों में 3 फिफ्टी की मदद से बना चुके 192 रन।आईपीएल ऑक्शन में पंजाब ने लगाई 5.25 करोड़ रुपये की बोली।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Tamil Nadu vs Jharkhand, Round 4, Elite Group B: विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी में 26 फरवरी को तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान ने अर्धशतकीय पारी खेली। आईपीएल 14 में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है, जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उनका ये 4 मैचों में चौथा अर्धशतक है।

शाहरुख खान ने 4 मैचों में बनाए 96 की औसत से रन

शाहरुख खान ने इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 55*, 19, 67* और 51 रन की पारी खेली है। यानी ये बल्लेबाज 4 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 96 की औसत से 192 रन बना चुका है। इस दौरान शाहरुख ने 14 चौके और 9 छक्के भी जड़े हैं।

तमिलनाडु की शानदार शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा अपराजित और एन जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। जगदीशन 30 रन बनाकर आउट हुए और अपराजित ने दूसरे छोर पर मोर्चा थामे रखा।

शाहरुख खान-जगदीशन कौशिक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

अपराजित तमिलनाडु के लिए आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। इसके बाद शाहरुख खान ने जगदीशन कौशिक के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े।

शाहरुख खान ने ठोकी फिफ्टी, तमिलनाडु ने बनाए 266 रन

शाहरुख 40 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। यहां से कौशिक (नाबाद 29) ने साईं किशोर (55) के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम को 266/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। विपक्षी टीम की ओर से अनुकूल रॉय ने सर्वाधिक 3, जबकि आरोन, बाल कृष्णन, नदीम और उत्कर्ष सिंह ने 1-1 शिकार किया।

Open in app