Vijay Hazare Trophy 2020-21: श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी, 14 बाउंड्री की मदद से ठोके 116 रन

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 27, 2021 02:49 PM2021-02-27T14:49:14+5:302021-02-27T15:22:24+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Rajasthan vs Mumbai: Shreyas Iyer 116 runs against Rajasthan | Vijay Hazare Trophy 2020-21: श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी, 14 बाउंड्री की मदद से ठोके 116 रन

Vijay Hazare Trophy 2020-21: श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी, 14 बाउंड्री की मदद से ठोके 116 रन

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान के खिलाफ मुंबई ने बनाए 317 रन।श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी।श्रेयस अय्यर ने 103 गेंदों में जड़े 116 रन।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Rajasthan vs Mumbai, Round 4, Elite Group D: विजय हजारे ट्रॉफी में 27 फरवरी को राजस्थान के खिलाफ मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा। इस दौरान अय्यर ने 103 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 116 रन की पारी खेली।

मुंबई को सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई मजबूत शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 317 रन बनाए। टीम को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 71 रन की साझेदारी हुई।

श्रेयस अय्यर ने सरफराज खान के साथ जोड़े 96 रन

शॉ 36 के स्कोर पर पवेलियन लौटे और इसके कुछ देर बाद जायसवाल (38) भी चलते बने। यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और सरफराज खान (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर मुंबई को मजबूत स्थिति में ला दिया।

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक, राजस्थान को 318 रन का टारगेट

श्रेयस अय्यर ने 116 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। राजस्थान की ओर से एसके शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा अभिमन्यु लांबा ने 2, जबकि रवि बिश्नोई-महिपाल लोमरोर ने 1-1 शिकार किया।

Open in app