Vijay Hazare Trophy 2020-21: वेंकटेश अय्यर ने 146 गेंदों में ठोके 198 रन, दोहरे शतक से चूके

वेंकटेश अय्यर ने पंजाब के खिलाफ 198 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से मध्य प्रदेश ने 403 रन का टारगेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 28, 2021 02:07 PM2021-02-28T14:07:44+5:302021-02-28T14:35:29+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Madhya Pradesh vs Punjab: Venkatesh Iyer scored 198 runs on 146 balls | Vijay Hazare Trophy 2020-21: वेंकटेश अय्यर ने 146 गेंदों में ठोके 198 रन, दोहरे शतक से चूके

वेंकटेश अय्यर का इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में यह पहला शतक है।

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश का पंजाब से सामना।मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर दोहरे शतक से चूके।146 गेंदों में 27 बाउंड्री की मदद से ठोके 198 रन।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Madhya Pradesh vs Punjab, Round 5, Elite Group B:विजय हजारे ट्रॉफी में 28 फरवरी को पंजाब के खिलाफ मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर दोहरे शतक से चूक गए। इस दौरान अय्यर ने 146 गेंदों में 20 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 198 रन की पारी खेली।

मध्य प्रदेश की शानदार शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने 3 विकेट खोकर 402 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक भंडारी ने वेंकटेश अय्यर के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। भंडारी 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वेकटेंश अय्यर ने थामा मोर्चा

इसके बाद अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। रजत ने 59 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 54 रन की पारी खेली। 

वेंकटेश अय्यर ने बनाए 198 रन, आदित्य श्रीवात्सव के साथ 148 रन की साझेदारी

यहां से अय्यर ने एक और मजबूत पार्टनरशिप करते हुए तीसरे विकेट के लिए आदित्य श्रीवात्सव के साथ 148 रन जुटाए। अय्यर महज 2 रन से दोहरा शतक चूक गए। वह 198 के स्कोर पर रन आउट हुए। 

मध्य प्रदेश ने बनाए 402 रन

इसके बाद आदित्य ने कप्तान पर्थ साहनी (नाबाद 28) के साथ अटूट 50 रन की साझेदारी कर टीम को 402 के स्कोर तक पहुंचाया। आदित्य 56 गेंदों में 12 बाउंड्री की मदद से 88 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से सिद्धार्थ कौल और बरिंदर सरन ने 1-1 विकेट झटके।

Open in app