
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी 2021 का आगाज।त्रिपुरा के खिलाफ तिलक वर्मा ने खेली जबरदस्त पारी।तिलक वर्मा ने 15 बाउंड्री की मदद से बनाए 156 रन।
Vijay Hazare Trophy 2020-21, Hyderabad vs Tripura, Round 1, Elite Group A: विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरुआत 20 फरवरी से हो चुकी है। राउंड वन के एलीट ग्रुप ए में त्रिपुरा के खिलाफ हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने बल्ले से चमक बिखेरी। इस दौरान तिलक वर्मा ने नाबाद 156 रन की पारी खेली।
हैदराबाद को सलामी जोड़ी ने दिलाई मजबूत शुरुआत
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए हैदराबाद को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान तन्मय अग्रवाल ने तिलक वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 31.3 ओवर में 166 रन जोड़े।
End Of Over 50 - Hyderabad 349/5 Tilak Varma 156(145) Tanay Thyagarajan 0(0) #HYDvTPA@paytm#VijayHazareTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 20, 2021
तन्मय अग्रवाल ने खेली कप्तानी पारी
अग्रवाल 100 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। रवि तेजा महज 7 रन बनाकर आउट हुए, तो तिलक ने हिमालय अग्रवाल (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 70, जबकि संदीप (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
तिलक वर्मा ने जड़े नाबाद 156 रन, त्रिपुरा को विशाल टारगेट
तिलक वर्मा 145 गेंदों में 5 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 156 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसके दम पर हैदराबाद ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 349 रन बनाए। त्रिपुरा ने 7 खिलाड़ियों को गेंदबाजी सौंपी, जिसमें रजत डे को 2, जबकि मुरुसिंह, अजॉय सरकार और अर्जिन देबनाथ को 1-1 विकेट हाथ लगा।