शिखर धवन ने 22 बाउंड्री की मदद से ठोके 153 रन, टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी

मार्च में भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिससे पहले शिखर धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से चमक बिखेरी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 28, 2021 10:10 AM2021-02-28T10:10:48+5:302021-02-28T10:19:15+5:30

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Delhi vs Maharashtra: Shikhar Dhawan scored 153 runs in 118 balls | शिखर धवन ने 22 बाउंड्री की मदद से ठोके 153 रन, टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी

शिखर धवन भारत के लिए 34 टेस्ट, 139 वनडे और 63 टी20 मैच खेल चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsविजय हजारे ट्रॉफी में शिखर धवन ने जड़े 153 रन।118 गेंदों में ठोकी 22 बाउंड्री।इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम में शामिल शिखर धवन।

Vijay Hazare Trophy 2020-21, Delhi vs Maharashtra, Round 4, Elite Group D: विजय हजारे ट्रॉफी में 27 फरवरी को दिल्ली ने महाराष्ट्र को तीन विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले में शिखर धवन ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन फॉर्म का परिचय देते हुए 153 रन की पारी खेली।

महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 328 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली ने शिखर धवन और ध्रुव शोरे के बीच पहले विकेट की 136 रन की पारी की बदौलत चार गेंद शेष रहते सात विकेट पर 330 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

महाराष्ट्र की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 58 रन तक कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (13) और विशांत मोरे (24) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद यश नाहर ने केदार जाधव के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की।

यश नाहर 45 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद केदार जाधव ने अजीम काजी के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। केदार जाधव ने 81 गेंदों में 86 रन की पारी खेली।

अजीम काजी शतक से चूके, महाराष्ट्र ने बनाए 328 रन

अजीम काजी ने भी राहुल त्रिपाठी (23) के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे टीम 300 के करीब पहुंची। काजी ने 73 गेंदों में 12 बाउंड्री की मदद से 91 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से ललित यादव ने 3, जबकि कप्तान प्रदीप सांगवान ने 2 विकेट झटके।

ध्रुव शौरे-शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी

इसके जवाब में दिल्ली को ध्रुव शौरे और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 22.1 ओवर में 136 रन की साझेदारी हुई। शौरे 61 रन बनाकर आउट हुए।

शिखर धवन ने ठोके 153 रन, दिल्ली ने जीता मैच

इसके बाद धवन ने क्षितिज शर्मा (36) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। धवन ने 118 गेंदों में 21 चौकों और 1 छक्के की मदद से 153 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली ने 3 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम  कर लिया। महाराष्ट्र की ओर से सत्यजीत बच्चाव ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। 

Open in app