Vijay Hazare Trophy 2019: क्रिकेट जगत में यशस्वी जायसवाल का तलहका, तमिलनाडु ने दर्ज की लगातार नौवीं जीत

जायसवाल अभी 17 साल 192 दिन के हैं और वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।

By भाषा | Published: October 16, 2019 07:31 PM2019-10-16T19:31:43+5:302019-10-16T19:31:43+5:30

Vijay Hazare Trophy 2019: Mumbai beats Jharkhand,TN beats Gujarat- As it happened | Vijay Hazare Trophy 2019: क्रिकेट जगत में यशस्वी जायसवाल का तलहका, तमिलनाडु ने दर्ज की लगातार नौवीं जीत

Vijay Hazare Trophy 2019: क्रिकेट जगत में यशस्वी जायसवाल का तलहका, तमिलनाडु ने दर्ज की लगातार नौवीं जीत

googleNewsNext

युवा यशस्वी जायसवाल की 203 रन की तूफानी पारी की मदद से मुंबई ने विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में बुधवार को झारखंड को 38 रन से हराया। जायसवाल अभी 17 साल 192 दिन के हैं और वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। उनकी शानदार पारी से मुंबई ने 50 ओवरों में तीन विकेट पर 358 रन बनाये और फिर झारखंड को 319 रन पर आउट कर दिया।

जायसवाल ने अपनी पारी में 17 चौके और 12 छक्के लगाये तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे (78) के साथ पहले विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी की। तारे ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। बड़े लक्ष्य के सामने झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 66 रन था।

इसके बाद विराट सिंह (100) और सौरभ तिवारी (77) ने चौथे विकेट के लिये 171 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद झारखंड की जीत की उम्मीदें भी समाप्त हो गयी। मुंबई की तरफ से तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 37 रन देकर पांच विकेट लिये।

कर्नाटक ने गोवा को हराया: इस बीच कर्नाटक ने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के नाबाद 102 रन की मदद से गोवा को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गोवा 171 रन पर आउट हो गया। कर्नाटक ने 34.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। ग्रुप ए के एक अन्य मैच में केरल ने आंध्र को छह विकेट से हराया। आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 230 रन बनाये। केरल ने विष्णु विनोद के 139 रन की बदौलत आसानी से चार विकेट पर 233 रन बनाकर जीत दर्ज की।

तमिलनाडु की लगातार नौवीं जीत: तमिलनाडु ने ग्रुप सी के अपने अंतिम मैच में गुजरात को 78 रन से हराकर 10 टीमों के ग्रुप में अपने सभी नौ मैच जीते। ग्रुप में 36 अंक के साथ शीर्ष पर रहे तमिलनाडु और दूसरे स्थान पर रहे गुजरात (32 अंक) ने 20 अक्टूबर से बेंगलुरु में होने वाले नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया।

गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद अभिनव मुकुंद (68 गेंद में 79 रन, 13 चौके) और मुरली विजय (106 गेंद में 94 रन, आठ चौके, दो छक्के) की अनुभवी जोड़ी के बीच पहले विकेट की 130 रन की साझेदारी से तमिलनाडु ने नौ विकेट पर 274 रन बनाए। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने मुकुंद को पार्थिव के हाथों स्टंप कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए वॉशिंगटन सुंदर (65 गेंद में 42 रन, दो चौके) ने इसके बाद विजय के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटने के बाद तमिलनाडु का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही। विजय शंकर (23) और बाबा अपराजित (25) ने अंत में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात की ओर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज रुश कलारिया ने 36 रन देकर तीन जबकि चावला ने 47 रन देकर दो विकेट चटकाए। अर्जान रोहिनटन नागवासवाला ने भी 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात की शुरुआत खराब रही और उसने 30 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों पार्थिव (06) और प्रियांक पांचाल (12) के विकेट गंवा दिए। अक्षर पटेल (55) और भार्गव मेराई (44) ने कुछ देर तक मोर्चा संभाला लेकिन इसके बावजूद टीम 42 .2 ओवर में 196 रन पर ढेर हो गई। तमिलनाडु की ओर से एम मोहम्मद ने 20 रन देकर तीन जबकि मुरुगन अश्विन ने 35 रन देकर दो विकेट चटकाए। दिन के अन्य मैचों में मध्य प्रदेश ने राजस्थान को छह विकेट से हराया जबकि त्रिपुरा ने बिहार को सात विकेट से शिकस्त दी।

दिल्ली ने हरियाणा को हराया: स्पिनरों की फिरकी के जादू के बाद अनुज रावत के नाबाद 56 रन की बदौलत दिल्ली ने ग्रुप बी मैच में हरियाणा को सात विकेट से हराया। स्पिनरों मनन शर्मा (39 रन पर तीन विकेट) और नितीश राणा (19 रन पर दो विकेट) की बदौलत दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए हरियाणा को 45.3 ओवर में 172 रन पर समेट दिया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार खिलाड़ी शिखर धवन (42 गेंद में 26) पांच पारियों में चौथी बार नाकाम रहे लेकिन रावत और राणा (21 गेंद में नाबाद 27) की पारियों की बदौलत दिल्ली ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रावत ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के मारे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज कुंवर बिधुड़ी (34 गेंद में 43 रन) ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दिल्ली की सात मैचों में यह चौथी जीत है जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला। 

ग्रुप ए और बी में हिस्सा ले रही 19 टीमों में से सिर्फ पांच क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। ग्रुप बी के मैच बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं। दिल्ली की टीम अपना अंतिम लीग मैच गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप बी के अन्य मैचों में पंजाब ने महाराष्ट्र को छह विकेट से हराया जबकि उत्तर प्रदेश ने ओड़िशा को पांच विकेट से शिकस्त दी।

Open in app