Next

Ind Vs Sa, 1st T20i: टीम इंडिया में इन्हें मिल सकता है मौका, जानिए कौन-सा खिलाड़ी बना सकता है रिकॉर्ड

 भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाना है। इन दोनों टीमों के बीच ये छठी टी-20 सीरीज है। टीम इंडिया ने पिछले 2 साल में 12 सीरीज में हिस्सा लिया। इस दौरान उसने 8 सीरीज को अपने नाम किया है। वहीं साउथ अफ्रीक ने बीते 2 सालों में 7 सीरीज खेली है। इस दौरान उसने 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 13 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक 11-11 टी20 मैच जीते हैं।