विराट कोहली ने कर दी केविन पीटरसन की बोलती बंद, एक्सरसाइज के वीडियो पर करने चले थे ट्रोल

विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं, जो उनकी डाइट और वर्कआउट से साफ जाहिर होता है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 4, 2020 04:27 PM2020-07-04T16:27:30+5:302020-07-04T16:33:42+5:30

VIDEO: Kevin Pietersen Makes Suggestions for Virat Kohli's Workout Sessions, Virat Kohli Reacts | विराट कोहली ने कर दी केविन पीटरसन की बोलती बंद, एक्सरसाइज के वीडियो पर करने चले थे ट्रोल

विराट कोहली टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने शेयर किया था वर्कआउट वीडियो।केविन पीटरसन की ट्रोल करने की कोशिश।विराट कोहली ने दिया मजेदार जवाब।

कोरोना के बीच भले ही विराट कोहली अपने घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन फिटनेस को लेकर वह काफी सख्त हैं। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान ने वर्कआउट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिस पर उन्हें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन उल्टा केपी अपनी ही फजीहत करवा बैठे।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कोहली ने लिखा, "अगर मुझे हर दिन एक एक्सरसाइज करने के लिए चुनना हो, तो वह यही होगा। लव द पावर स्नैच।"

कोहली ने कर दी बोलती बंद: कोहली के इस वीडियो पर केविन पीटरसन ने कमेंट किया, "बाइक पर चढ़िए।"

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/virat-kohli/'>विराट कोहली</a> ने पीटरसन को ये जवाब दिया।
विराट कोहली ने पीटरसन को ये जवाब दिया।

इस पर विराट ने जवाब दिया, "केपी  रिटायरमेंट के बाद।"

फैंस को भी प्रेरित करते हैं कोहली: एक्सरसाइज कोहली के डेली रूटीन का हिस्सा है और वह फैंस के साथ अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही कोहली अपने फैंस को भी फिटनेस के प्रति जागरूक करते रहते हैं।

कोहली 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं।
कोहली 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं।

यूं ही नहीं 'विराट' हैं कोहली: विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

Open in app