वॉन को लगता है कि भारत सभी प्रारूपों में आस्ट्रेलिया से हारेगा

By भाषा | Published: November 27, 2020 10:05 PM2020-11-27T22:05:27+5:302020-11-27T22:05:27+5:30

Vaughan feels that India will lose to Australia in all formats | वॉन को लगता है कि भारत सभी प्रारूपों में आस्ट्रेलिया से हारेगा

वॉन को लगता है कि भारत सभी प्रारूपों में आस्ट्रेलिया से हारेगा

googleNewsNext

लंदन, 27 नवंबर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कड़े आलोचक माइकल वॉन ने कहा कि विराट कोहली की टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर सभी तीनों प्रारूपों में हारेगी।

भारत ने शुक्रवार से शुरू हुए दौरे की शुरूआत निराशाजनक तरीके से की। उसे शुरूआती वनडे में आस्ट्रेलिया से 66 रन से हार का सामना करना पड़ा।

वॉन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत को सभी प्रारूपों में बुरी तरह हरायेगा। ’’

वॉन को पांच विशेषज्ञ गेंदबाज खिलाने की रणनीति वाली पुरानी मानसिकता पसंद नहीं है जो भारतीय टीम के लिये काफी खराब रही।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वनडे टीम मुझे पुरानी रणनीति वाली लगती है। सिर्फ पांच गेंदबाजी विकल्प और बल्लेबाजी भी इतनी गहरी नहीं। ’’

भारत को अपने कोटे के ओवर डालने में चार से ज्यादा घंटे लगे और वॉन इससे खुश नहीं थे। उन्होंने लिखा, ‘‘भारत का ओवर रेट काफी खराब। हाव भाव रक्षात्मक। क्षेत्ररक्षण भी चौंकाने वाला (खराब)। गेंदबाजी सामान्य। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शानदार रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app