हनुमा विहारी कोरोना के ब्रेक की वजह से मना पाएंगे शादी की पहली सालगिरह, बताया कर रहे हैं किस खास दौरे की तैयारी

Hanuma Vihari: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा, 'मानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की भरसक कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिये चुनौती होगी क्योंकि अगले तीन-चार महीने कोई क्रिकेट नहीं होगा'

By भाषा | Published: March 29, 2020 04:33 PM2020-03-29T16:33:23+5:302020-03-29T16:33:23+5:30

Using this break to sharpen my skills for Australia tour: Hanuma Vihari on Coronavirus lockdown | हनुमा विहारी कोरोना के ब्रेक की वजह से मना पाएंगे शादी की पहली सालगिरह, बताया कर रहे हैं किस खास दौरे की तैयारी

हनुमा विहारी कोरोना ब्रेक के बावजूद खुद को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में व्यस्त

googleNewsNext
Highlightsमानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की भरसक कोशिश कर रहा हूं: हनुमाअच्छी चीज यह है कि मैं 19 मई को अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पाऊंगा: हनुमा

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कारण घर पर रहने को मजबूर भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने कहा कि वह इस समय का इस्तेमाल साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी के लिये कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगितायें स्थगित हो गयी हैं जिसने अभी तक 30,000 लोगों की जान ले ली है जबकि 6.5 लाख लोग इसकी चपेट में हैं।

विहारी पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैं इस समय का इस्तेमाल अपनी फिटनेस के अलावा काउंटी क्रिकेट और 2020 के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये कौशल निखारने में कर रहा हूं।’’

हालांकि अभी खेलों के शुरू होने को लेकर काफी अनिश्चितता है लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा कि वह उम्मीद लगाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मानसिक रूप से मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की भरसक कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिये चुनौती होगी क्योंकि अगले तीन-चार महीने कोई क्रिकेट नहीं होगा। मैंने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में एक टीम के साथ करार किया है जिसमें मेरा अनुबंध अगस्त के अंत से शुरू होगा। मैं उम्मीद लगाये हूं।’’

हालांकि इस ब्रेक के दौरान वह अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पायेंगे जो व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर की वजह से नहीं हो पाता। उन्होंने कहा, ‘‘इस ब्रेक की एक अच्छी चीज यह है कि मैं 19 मई को अपनी शादी की पहली सालगिरह पत्नी के साथ मना पाऊंगा। सामान्य हालात में मैं क्रिकेट में व्यस्त रहता। इसलिये कम से कम एक व्यक्ति ज्यादा शिकायत नहीं कर रहा है। ’’ 

Open in app