Video: 71 साल के बाद सामने आया सर डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी का कलर वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

66 सेंकेड के इस वीडियो में आवाज नहीं है, लेकिन एससीजी पर 41,000 दर्शकों को देखा जा सकता है, जो डॉन ब्रैडमैन को खेलते देखने आए थे।

By सुमित राय | Published: February 22, 2020 10:02 AM2020-02-22T10:02:56+5:302020-02-22T10:02:56+5:30

Unique Colour Footage of Don Bradman found after 71 Years | Video: 71 साल के बाद सामने आया सर डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी का कलर वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सर डॉन ब्रैडमैन का यह वीडियो 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच का है।

googleNewsNext
Highlightsक्रिकेट के डॉन कहे जाने वाले सर डोनल्ड ब्रैडमैन को सर्वकालिक महान बैट्समैन माना जाता है।पहली बार डॉन ब्रैडमैन की रंगीन टीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वह खेलते हुए दिख रहे हैं।

क्रिकेट के डॉन कहे जाने वाले सर डोनल्ड ब्रैडमैन को सर्वकालिक महान बैट्समैन माना जाता है, लेकिन अब लोगों ने उनके पुराने ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो ही देखें है। पहली बार सर डॉन ब्रैडमैन की रंगीन टीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वह खेलते हुए दिख रहे हैं।

नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्काइव ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एनएफएसए) ने 71 साल पुरानी एक फुटेज को जारी किया है, जिसमें डॉन ब्रैडमैन को खेलते हुए देखा जा सकता है। एनएफएसए ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर पर डॉन ब्रैडमेन का कलर क्लिप जारी किया है।

एनएफएसए ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट खेलते हुए एकमात्र कलर फुटेज है जो एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच का है! ये होम मूवी का हिस्सा है जिसे कैमरामैन जॉर्ज हॉब्स के बेटे ने दान में दिया है।'

66 सेंकेड के इस वीडियो में आवाज नहीं है, लेकिन एससीजी पर 41,000 दर्शकों को देखा जा सकता है, जो डॉन ब्रैडमैन को खेलते देखने आए थे। एएफएसए ने कहा कि 16एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज होब्स द्वारा शूट किया गया माना जा रहा है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचान विभाग के लिए कैमरापर्सन के तौर पर काम किया था और बाद में एबीसी टीवी पर रहे थे।

सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में खेले 52 टेस्ट मैचौं की 80 इनिंग्स में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 3 तीसरा शतक और 12 बार दोहरा शतक लगाया था, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 334 का रहा था। उन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 95.15 की औसत से 28067 रन बनाए थे। उन्होंने 117 रन शतक और 69 अर्धशतक लगाए थे, जबकि उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 452 रन था।

Open in app