यूएई है कई क्रिकेट प्रेमी भारत-पाकिस्तानी जोड़ों का घर, दोनों देशों के मैचों में दिखता है 'अनोखा' नजारा

India, Pakistan couples: यूएई भारत और पाकिस्तान के कई जोड़ों का घर है, इन दोनों देशों के मैचों के दौरान दिखता है यहां अनोख नजारा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 22, 2018 04:38 PM2018-09-22T16:38:26+5:302018-09-22T16:39:23+5:30

UAE is home to many Cricket Loving India, Pakistan couples, stories of cross-border families | यूएई है कई क्रिकेट प्रेमी भारत-पाकिस्तानी जोड़ों का घर, दोनों देशों के मैचों में दिखता है 'अनोखा' नजारा

यूएई भारत-पाकिस्तान के कई जोड़ों का घर है

googleNewsNext

दुबई, 22 सितंबर: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता कोई नई नहीं है। ये दोनों टीमें इस समय यूएई में एशिया कप 2018 में भिड़ रही हैं। लेकिन यूएई में ऐसे कई कपल हैं जिनकी वफादारी भारत-पाकिस्तान के मैचों के दौरान बंट जाती है। 

दरअसल, यूएई भारत-पाकिस्तान से आने वाले कई सीमा-पार क्रिकेट प्रेमी जोड़ियों का घर है, जिनके लिए उपमहाद्वीप में रहने के बजाय यहां रहना ज्यादा आसान विकल्प है। इन जोड़ों के लिए भारत और पाकिस्तान का वीजा हासिल करना काफी मुश्किल काम है। 1947 के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा-विवाद की वजह से हुई तीन लड़ाइयों ने दोनों देशों के संबंधों को कभी मुधर नहीं रहने दिया। 

इसका असर दोनों देश के लोगों और खासकर विवाह संबंध स्थापित करने वाले लोगों पर साफ दिखता है, और ऐसी जोड़ियों के लिए इन दोनों देशों में रहना कतई आसान नहीं होता है।

भारत-पाकिस्तान के कई जोड़ों का घर बन गया है यूएई

ऐसे में यूएई ऐसे कपल के लिए एक बेहतरीन आशियाना बन गया है। उदाहरण के लिए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है और उनका दुबई में घर है।

यूएई की विशाल दक्षिण एशियाई समुदाय में से एक भारतीय नागरिक कासिम वक्किल और उनकी पाकिस्तान से आने वाली पत्नी गजाला भी शामिल हैं। कासिम ने AFP से कहा, 'हमारी शादी संभव नहीं होती अगर हम यूएई में नहीं रह होते हैं।' उन्होंने कहा, 'गजाला लाहौर से है जबकि मैं मुंबई से हूं लेकिन इस तटस्थ स्थान पर रहने से हमारी शादी संभव हो पाई।'

संयोग से इन दोनों की मुलाकात भी क्रिकेट के ही जरिए हुई। 2014 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यूएई में खेले गए मैच के दौरान ही कासिम की मुलाकात अपने होने वाले ससुर से हुई थी। 

मुंबई में कॉलेज स्तर के गेंदबाज रहे कासिम ने कहा, 'मैं 2014 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान गजाला के पिता से मिला था जो हमारे शादी के प्रस्ताव के लिए पहला कदम बन गया।'

कासिम ने कहा, 'मैंने शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद आमिर जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों को अपनी आंखों के सामने देखने की कल्पना भी नहीं की थी लेकिन ये इसलिए संभव हो पाया क्योंकि यूएई पाकिस्तान टीम के लिए एक तटस्थ स्थान बन गया।'

एचआर के तौर पर काम करने वाली कासिम की पत्नी गजाला कहती हैं कि भारत-पाकिस्तान के मैच देखकर उन्हें घर जैसा अहसास होता है। भारत ने एशिया कप 2018 के ग्रुप-चरण में पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दी थी और अब इन दोनों टीमों की भिड़ंत सुपर फोर में होगी। 

गजाला ने कहा, 'जब भारत और पाकिस्तान एशियाई खिताब के लिए यूएई में खेल रहे हैं तो हमे दोहरी खुशी मिल रही है क्योंकि हमें दोनों देशों के खिलाड़ियों को देखने का मौका मिल रहा है, जो हमारी अतीत की यादें ताजा करता है।'

भारत यूएई में 2006 के बाद से पहली बार खेल रहा है, ऐसे में वहां रहने वाले भारतीयों के बीच इस बात को लेकर काफी उत्साह है। 

श्रीनगर से आने वाले क्लब स्तर के क्रिकेटर नावेद सिराज की पत्नी निदा, 'पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से हैं। वह कहते हैं, मेरे अंकल और आंटी कुवैत में रहते हैं और निदा के परिवार वाले उनके पड़ोसी थे, तो उन्होंने ही हमारी शादी की बात शुरू की थी।' वह कहते हैं, 'यूएई पाकिस्तान और भारत से आने वाले अप्रवासियों का तटस्थ स्थान है, इसलिए हर कोई यहां आराम से रहता है और क्रिकेट समेत सभी चीजों का लुत्फ उठाता है।'

भारत के कर्नाटक से आने वाले दुबई के टैक्सी ड्राइवर सुनील मनोहर ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत की नुंदा से शादी की है। इन दोनों के परिवार की मुलाकात यूएई में हुई थी। सुनील ने कहा, 'यूएई सीमा-पार परिवारों के लिए एक अच्छी जगह है। अतीत में, कई कपल पाकिस्तान में इसलिए अटक गए थे क्योंकि उन्हें भारतीय वीजा नहीं मिल रहा था।'

Open in app