U19 Asia Cup: भारत का फाइनल में कमाल, 106 रन पर सिमटने के बावजूद बांग्लादेश को हराकर जीता खिताब

U19 Asia Cup: भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को 5 रन से मात देते हुए सातवीं बार खिताब जीत लिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 14, 2019 04:34 PM2019-09-14T16:34:12+5:302019-09-14T16:51:42+5:30

U19 Asia Cup Final: India beat Bangladesh by 5 runs to win title | U19 Asia Cup: भारत का फाइनल में कमाल, 106 रन पर सिमटने के बावजूद बांग्लादेश को हराकर जीता खिताब

भारत ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को 5 रन से हराया

googleNewsNext
Highlightsभारत ने बांग्लादेश को अंडर-19 एशिया कप फाइनल में दी मातभारत ने फाइनल में बनाए 106 रन, बांग्लादेश को 101 पर समेट जीता मैच

भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को कोलंबो के आरपीएस स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को पांच रन से हराते हुए सातवीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया। 

भारतीय टीम फाइनल में 106 रन पर सिमट गई थी लेकिन दमदार गेंदबाजी से उसने बांग्लादेश को इसके जवाब में 101 रन पर समटेते हुए खिताब जीत लिया। 

गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल बारिश में धुल गए थे। इसके बाद अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों को पछाड़ते हुए भारत और बांग्लादेश अंडर-19 टीमें फाइनल में पहुंची थीं। 

भारत ने पहले खेलते हुए बनाए 106 रन

इससे पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई अंक में पहुंच सके और 33 ओवर प्रति पारी के मैच में भारत 32.4 ओवर में 106 रन पर सिमट गया। 

भारत के लिए करन लाल ने सर्वाधिक 37 जबकि कप्तान ध्रुव जुरेल ने 33 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा शाश्वत रावत (19) ही दोहरे अंक में पहुंच सके। 

बांग्लादेश के लिए पेसर मृत्युंजय चौधरी और ऑफ स्पिनर शमीम हुसैन ने 3-3 विकेट झटके।

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 101 पर समेटा

लेकिन अथर्व अंकोलेकर (28/5) की घातक गेंदबाजी और आकाश सिंह के 3 विकेटों की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 33 ओवरों में 101 रन पर समेट दिया।  

तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने पहले चार ओवरों में तीन विकेट लेके हुए बांग्लादेश का स्कोर 16/4 कर दिया। इसके बाद कप्तान अकबर अली (23) ने मृत्युंजय चौधरी (21) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन बांग्लादेशी टीम अंत में 101 के स्कोर पर सिमट गई। 

Open in app