तो क्या विराट कोहली से छिन जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी!

रोहित शर्मा ने अब तक 15 टी20 मुकाबलों में भारत की कमान संभाली है, जिसमें 3 में हार और 12 में टीम को जीत नसीब हुई है। वहीं विराट कोहली ने 22 मैचों में 9 हार और 12 जीत का सामना किया है, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 14, 2019 01:32 PM2019-05-14T13:32:15+5:302019-05-14T13:32:15+5:30

Twitter wants Rohit Sharma as India’s T20I captain | तो क्या विराट कोहली से छिन जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी!

तो क्या विराट कोहली से छिन जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी!

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस को चौथी बार खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान देने की मांग ट्विटर में जोरों पर है। फैंस ट्विटर पर ये इच्छा जता रहे हैं कि टी20 फॉर्मेट में भारत की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी जाए।

टी20 में रोहित की शानदार कप्तानी: रोहित शर्मा ने अब तक 15 टी20 मुकाबलों में भारत की कमान संभाली है, जिसमें 3 में हार और 12 में टीम को जीत नसीब हुई है। वहीं विराट कोहली ने 22 मैचों में 9 हार और 12 जीत का सामना किया है, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा।











कोहली का प्रदर्शन: विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 227 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 37 बार नाबाद रहते हुए विराट 10843 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 41 सेंचुरी और 49 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 67 मुकाबलों में 20 अर्धशतक की मदद से 2263 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 177 मैचों में 5 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 5412 रन बनाए हैं।

रोहित का प्रदर्शन: रोहित शर्मा 27 टेस्ट की 47 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 1585 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 206 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 31 बार नाबाद रहते हुए रोहित 8010 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 22 शतक, 3 दोहरे शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 के 94 मुकाबलों में वह 2331 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

Open in app