मुंबई के युवा गेंदबाज ने आईपीएल ट्रायल का प्रस्ताव ठुकराकर चौंकाया, कहा, 'जब 100 फीसदी दे रहा हूं तो ट्रायल क्यों'

Tushar Deshpande: मुंबई के 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपाण्डेय ने कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब के आईपीएल ट्रायल का प्रस्ताव ठुकरा दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 10, 2018 05:55 PM2018-11-10T17:55:44+5:302018-11-10T18:03:27+5:30

Tushar Deshpande skips ipl Trial to play club match, gives this reason | मुंबई के युवा गेंदबाज ने आईपीएल ट्रायल का प्रस्ताव ठुकराकर चौंकाया, कहा, 'जब 100 फीसदी दे रहा हूं तो ट्रायल क्यों'

तुषार देशपाण्डेय ने छोड़ा आईपीएल ट्रायल

googleNewsNext

ऐसे समय में जब ज्यादातर युवा खिलाड़ी आईपीएल में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो मुंबई के युवा खिलाड़ी तुषार देशपाण्डेय ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है। लगभग तीन साल पहले मुंबई के लिए अपना डेब्यू करने वाले तुषार देशपाण्डेय ने इस सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। हालांकि इसके बाद उनका चयन देवधर ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ था। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तुषार देशपाण्डेय को शुक्रवार को आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ट्रायल के लिए बुलाया गया था। लेकिन ने तुषार इस ट्रायल में जाने के बजाय क्लब मैच में खेलना बेहतर समझा। 

तुषार रणजी ट्रॉफी में 1 से 4 नवंबर तक मुंबई के लिए खेले थे और अब मुंबई का अगला मैच 20 नवंबर से है लेकिन फिर भी तुषार ने आईपीएल ट्रायल में न जाना बेहतर समझा।     

आईपीएल ट्रायल में न जाने की वजह बताते हुए तुषार ने कहा, 'मैं कभी किसी भी आईपीएल टीम के लिए ट्रायल के लिए नहीं गया। इससे पहले भी, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स ने भी मुझे ट्रायल्स के लिए बुलाया था। मेरा मानना है कि जब मैं जिन मैचों में खेल रहा हूं उनमें 100 फीसदी दे रहा हूं तो मैं ट्रायल में क्यों जाऊं? ऐसे कुछ भी नहीं है जो मुझे इन ट्रायल्स में जाने से मिलेगा। अगर मैं जिन मैचों में खेलता हूं उनमें अच्छी गेंदबाजी करता हूं, तो कोई मुझे निश्चित तौर पर चुनेगा।' 

उन्होंने कहा, 'मैंने दूसरे खिलाड़ियों से सुना है कि करीब 60-70 खिलाड़ी इन ट्रायल्स के लिए आते हैं और आपको गेंदबाजी के लिए ज्यादा से ज्यादा एक से दो ओवर मिलते हैं। और कोई दबाव नहीं होता है। इसलिए, वहां जाने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए मैंने मुंबई से मोहाली जाकर दो से चार ओवर की गेंदबाजी करना एक आधिकारिक मैच खेलना बेहतर समझा।'

मुंबई टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे तुषार देशपाण्डेय ने इस रणजी सीजन में मुंबई के लिए पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे के खिलाफ मैच में 24.2 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट लिए थे, ये मैच ड्रॉ हुआ था। 20 नवंबर को मुंबई का अगला रणजी मैच कर्नाटक के खिलाफ होगा। 

अब इस मैच में तुषार के पास बेहतरीन गेंदबाजी से दिसंबर में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने का मौका होगा।

Open in app