यात्रा प्रतिबंधों से बढ़ा सानिया मिर्जा-शोएब मलिक की मुलाकात का इंतजार, छह महीने से हैं दूर

Shoaib Malik-Sania Mirza reunion: कोरोना संकट की वजह से जारी यात्रा प्रतिबंधों की वजह से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की मुलाकात का इंतजार और लंबा हो गया है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2020 09:54 AM2020-07-21T09:54:41+5:302020-07-21T10:35:25+5:30

Travel ban delays Sania Mirza-Shoaib Malik reunion | यात्रा प्रतिबंधों से बढ़ा सानिया मिर्जा-शोएब मलिक की मुलाकात का इंतजार, छह महीने से हैं दूर

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक कोरोना संकट की वजह से लंबे समय से हैं एकदूसरे से दूर (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsकोरोना संकट की वजह से सानिया और शोएब मलिक छह महीने से अधिक समय से हैं दूरभारत में जारी यात्रा प्रतिबंधों की वजह से शोएब मलिक की सानिया से मुलाकात की उम्मीद फिर टूटी

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक का अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ मुलाकात का इंतजार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध के कारण और लंबा हो गया है। इस स्टार कपल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा मलिक को चार हफ्ते की ट्रेनिंग न करने की की अनुमति देने के बाद जुलाई में मिलना था लेकिन लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों के कारण वे मिल नहीं पाए।

टाइम्स नाउ के मुताबिक, पीसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार अब वह कोई फैसला करने से पहले अगस्त के दूसरे हफ्ते तक इंतजार करेगा। इस बात की संभावना है कि अगर यात्रा प्रतिबंध आगे भी जारी रहता है तो शोएब मलिक बिना सानिया स मिले ही इंग्लैंड के दौरे पर चले जाएंगे।

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले कुछ दिनों से इसमें काफी तेजी आई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट ने ही सानिया और शोएब को छह महीने से ज्यादा समय से दूर रखा है। 

सानिया ने कहा था, 'नहीं पता कब शोएब से मिल पाऊंगी'

सानिया ने मई में इंडियन एक्सप्रेस से कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वे फिर कब मिल पाएंगे। सानिया ने कहा, 'वह पाकिस्तान में अटके हैं, मैं यहां फसी हूं। इससे निपटना मुश्किल है क्योंकि हमारा एक छोटा बच्चा है। हम नहीं जानते हैं कि इजहान फिर कब अपने पिता को देख पाएगा।'

सानिया ने कहा था, 'हम दोनों ही बहुत सकारात्मक और व्यावहारिक लोग हैं। उनकी मां की उम्र 65 से अधिक है, तो उन्हें वहां रहने की जरूरत है। इसलिए अंत में यही बात अच्छी रही कि वह उनके साथ वहां रहे। उम्मीद करती हूं कि हम स्वस्थ रहें और इससे अच्छी तरह से निकले।'

यात्रा प्रतिबंध जारी रहने पर सानिया से मिले बिना ही इंग्लैंड जाएंगे शोएब मलिक

शोएब मलिक को केवल भारत की उड़ान भरने की अनुमति मौजूदा यात्रा प्रतिबंध हटने पर ही मिल सकती है। जैसा कि उल्लेख किया गया है, अगर प्रतिबंध जारी रहता है तो वह अगले महीने इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकते हैं।

.वहीं मोहम्मद आमिर इस हफ्ते यूके जाने वाले हैं। इससे पहले वह अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए शुरू में दौरे से हट गए थे। पिछले हफ्ते इस कपल को बेटी गुई थी, इसलिए आमिर ने खुद को दौरे के लिए उपलब्ध कराया था। उनका कोविड-19 का एक टेस्ट निगेटिव आ चुका है और दूसरा टेस्ट अगले हफ्ते होगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ज्यादातर सदस्य पिछले महीने इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो गए थे। 

Open in app