IPL 2020: बचपन से बल्लेबाज बनना चाहते थे दिल्ली के लिए गेंद से धमाल मचाने वाले तुषार देशपांडे, फिर इस वजह से बदलना पड़ा फैसला

देशपांडे बचपन से ही दिल्ली कैपिटल्स के अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ शिवाजी पार्क जिमखाना में अभ्यास करते रहे हैं।

By भाषा | Published: October 15, 2020 03:23 PM2020-10-15T15:23:57+5:302020-10-15T15:23:57+5:30

Tracing Tushar Deshpande Journey From Parsee Gymkhana To IPL Via Shivaji Park | IPL 2020: बचपन से बल्लेबाज बनना चाहते थे दिल्ली के लिए गेंद से धमाल मचाने वाले तुषार देशपांडे, फिर इस वजह से बदलना पड़ा फैसला

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlights इस तेज गेंदबाज आईपीएल के अपने पदार्पण मैच में 37 रन देकर दो विकेट लिये। देशपांडे ने कहा कि मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिये लंबी कतार है और मुझे मौका नहीं मिलेगा।

मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे अपने करियर के शुरू में बल्लेबाज बनने के इरादे से शिवाजी पार्क जिमखाना गये थे लेकिन बल्लेबाजी के लिये लंबी कतार देखकर वह गेंदबाजों की कतार में खड़े हो गए। अब उन्हें अपने उस फैसले पर कोई मलाल नहीं है। इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने बुधवार की रात को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में विषम पलों में शानदार गेंदबाजी करके दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स पर 13 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

देशपांडे ने कहा, ’’यह 2007 की बात है जब मैं तीन चार लड़कों के साथ कल्याण से शिवाजी पार्क जिमखाना में चयन के लिये गया था। बल्लेबाजों की लंबी कतार थी। उसमें 40-45 खिलाड़ी थे और 20-25 बल्लेबाज पैड पहनकर तैयार थे। उन्होंने एक मराठी चैट शो में कहा कि गेंदबाजों की कतार में केवल 15-20 खिलाड़ी थे। दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट का समय था और चयन छह से छह बजकर 30 मिनट तक ही होना था।  

देशपांडे ने कहा कि मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिये लंबी कतार है और मुझे मौका नहीं मिलेगा लेकिन इसके साथ ही मैं खाली हाथ नहीं लौटना चाहता था और इसलिए मैं गेंदबाजों की कतार में खड़ा हो गया। इस तेज गेंदबाज आईपीएल के अपने पदार्पण मैच में 37 रन देकर दो विकेट लिये। अपने चयन ट्रायल की बात करते हुए देशपांडे ने आगे कहा कि उस समय तक किसी ने यह नहीं कहा था कि मैं एक औसत लड़के की तुलना में अधिक तेजी से गेंद करता हूं। गेंदबाजों की कतार तेजी से आगे बढ़ रही थी और जब मेरी बारी आई तो मुझे सौभाग्य से नई गेंद मिल गयी।  

उन्होंने कहा कि मैंने अपना रन अप तय किया और गेंद डाली। यह बहुत अच्छी आउटस्विंग थी और टप्पा खाने के बाद बड़ी तेजी से आगे गयी। पैडी सर (पदमाकर शिवालकर) ने कहा कि बहुत अच्छी गेंद की, फिर से ऐसी गेंद करो। देशपांडे ने कहा कि मुझे यह भी पता नहीं था कि वह कौन है लेकिन मैंने फिर से गेंद की। मैंने छह-सात गेंदें की और मुझे चुन लिया गया।  

Open in app