एशिया कप इतिहास में ये हैं 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

एशिया कप का आगाज 15 सितंबर से हो रहा है और टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जायेगा।

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2018 04:50 PM2018-09-14T16:50:32+5:302018-09-14T16:50:32+5:30

top five scorer in asia cup history | एशिया कप इतिहास में ये हैं 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

googleNewsNext

नई दिल्ली, 14 सितंबर: इंग्लैंड के दौरे के बाद अब भारतीय फैंस की नजरें एशिया कप पर हैं। एशिया कप का आगाज 15 सितंबर से हो रहा है और टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जायेगा। तमाम मुकाबलों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को होने वाला मुकाबला भी है जिस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें हैं। बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में.....

1. सनथ जयसूर्या: श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज जयसूर्य इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। साल-1990 से 2008 के बीच एशिया कप के 25 मैच खेलने वाले जयसूर्या के नाम 53 की औसत से टूर्नामेंट में कुल 1220 रन हैं। जयसूर्या ने ये रन 25 मैचों की 24 पारियों में बनाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर 130 रन है। जयसूर्या का टूर्नामेंट में स्ट्राइक रेट भी काफी दमदार है और उन्होंने 6 शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में जयसूर्या के बल्ले से 139 चौके और 23 छक्के निकले हैं।

2. कुमार संगकारा: जयसूर्या के बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं। श्रीलंका के सफल बल्लेबाजों में से एक संगकारा ने 2004 से 2014 के बीच एशिया कप में कुल 24 मैच खेले हैं। इन 24 मैचों की 23 पारियों में इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम 49 की औसत से 1075 रन हैं। संगकारा का एशिया कप में उच्चतम स्कोर 121 है। इसमें उनके चार शतक और 8 अर्धशतक हैं।

3. सचिन तेंदुलकर: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। साल- 1990 से 2012 के बीच सचिन के नाम एशिया कप की 21 पारियों में 51 की औसत से 971 रन हैं। सचिन का एशिया कप में उच्चतम स्कोर 114 है और इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से दो शतक और सात अर्धशतक निकले हैं। सचिन 1990-91 और 1995 में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे थे। साल-2010 एशिया कप में हालांकि उन्हें आराम दिया गया।

4. विराट कोहली: टीम इंडिया के मौजूदा नियमित कप्तान कोहली इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। वैसे, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली चौथे स्थान पर हैं। एशिया कप में 2010 से 2016 के बीच कोहली ने 14 पारियां खेली हैं। कोहली के नाम एशिया कप में 64 की औसत से 766 रन हैं। दिलचस्प ये है कि कोहली औसत एशिया कप के टॉप-5 बल्लेबाजों में सबसे अच्छा है। कोहली का स्ट्राइक रेट 99.6 है। विराट के नाम एशिया कप में तीन शतक हैं और दो अर्धशतक हैं।

5. अर्जुन राणातुंगा: श्रीलंका के पूर्व कप्तान राणातुंगा इस लिस्ट में पांचवें पायदाप पर हैं। उनके नाम एशिया कप की 19 पारियों में 741 रन हैं। एशिया कप में राणातुंगा का औसत 57 है और उनका उच्चतम स्कोर 131 रन नाबाद है। राणातुंगा 1986 और 1997 में एशिया कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के सदस्य रहे हैं। राणातुंगा ने इन दोनों सत्र के फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके नाम एशिया कप में एक शतक और 6 अर्धशतक हैं।

Open in app