भ्रष्टाचार जांच के कारण शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को बांग्लादेश से बाहर जाने से रोका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पूर्व महासचिव और उपाध्यक्ष अनम ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है।

By भाषा | Published: November 29, 2019 04:56 PM2019-11-29T16:56:24+5:302019-11-29T16:56:24+5:30

Top cricket official barred from leaving Bangladesh | भ्रष्टाचार जांच के कारण शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को बांग्लादेश से बाहर जाने से रोका

भ्रष्टाचार जांच के कारण शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को बांग्लादेश से बाहर जाने से रोका

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को देश से बाहर जाने से रोक दिया है।महबूबुल अनम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के दो सीनियर निदेशकों में से एक हैं जो संदेह के घेरे में हैं।

बांग्लादेश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने शीर्ष क्रिकेट अधिकारी को देश से बाहर जाने से रोक दिया है क्योंकि उसने खेल की राष्ट्रीय संस्था में जांच तेज कर दी है। प्रवक्ता ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। महबूबुल अनम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के दो सीनियर निदेशकों में से एक हैं जो संदेह के घेरे में हैं।

आयोग के प्रवक्ता प्रणब कुमार भट्टाचार्यजी ने एएफपी से कहा, ‘‘उनके (अनम) खिलाफ अवैध रूप से धन इकट्ठा करने के लिये से जांच चल रही है। संबंधित प्राधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे सुनिश्चित करें कि वह देश छोड़कर नहीं जाये।’’

आयोग ने आव्रजन पुलिस को पत्र लिखा है कि निविदाओं और नियुक्तियों में छेड़छाड़ करने तथा अपने पद का क्रिकेट बोर्ड प्रायोजकों के चयन में अपने पद का गलत इस्तेमाल करने के लिये अनम जांच के घेरे में हैं। इसके अनुसार, ‘‘पता चला है कि यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ देश से भागने की कोशिश कर रहा है। उचित जांच के लिये यह जरूरी है कि उसे विदेश जाने से रोका जाये।’’

हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पूर्व महासचिव और उपाध्यक्ष अनम ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीसीबी की किसी भी टेंडर प्रक्रिया या प्रायोजन में शामिल नहीं हूं। इस तरह के आरोप सच नहीं हैं।’’

Open in app