टॉम मूडी ने चुनी अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन, कोहली नहीं रोहित को बनाया कप्तान, बताई धोनी को न चुनने की वजह

Tom Moody World T20 XI: टॉम मूडी ने अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन में रोहित शर्मा को बनाया कप्तान, कोहली को नंबर तीन पर रखा, बताया धोनी को क्यों नहीं चुना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 12, 2020 10:49 AM2020-07-12T10:49:24+5:302020-07-12T10:49:24+5:30

Tom Moody picks his world T20 XI, Rohit Sharma to lead | टॉम मूडी ने चुनी अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन, कोहली नहीं रोहित को बनाया कप्तान, बताई धोनी को न चुनने की वजह

टॉम मूडी ने अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन में रोहित शर्मा को बनाया कप्तान (PTI)

googleNewsNext
Highlightsटॉम मूडी ने अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन का कप्तान चार आईपीएल खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा को बनायाइस वर्ल्ड टी20 इलेवन में टॉम मूडी ने 12वें खिलाड़ी के रूप में रवींद्र जडेजा को चुना

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और चर्चित इंटरनेशनल कोच टॉम मूडी को क्रिकेट की बेहतरीन समझ रखने वाले इंसान के रूप में जाना जाता है।  मूडी अपने लंबे कोचिंग करियर के दौरान दुनिया भर की कई टी20 लीगों से जुड़े रहे हैं, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है।

हाल ही में क्रिकबज पर चर्चित क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान टॉम मूडी से वर्ल्ड टी20 इलेवन चुनने को कहा गया। मूडी ने ये टीम चुनते समय स्पष्ट किया कि वह ये टीम अभी के लिए चुन रहे हैं और खिलाड़ियों के पिछले दस साल के रिकॉर्ड और उपलब्धियों को नहीं देख रहे हैं। 

टॉम मूडी ने आज के प्रदर्शन के आधार पर चुनी अपनी वर्ल्ड टी20 इलेवन

मूडी ने अपनी टीम के टॉप-चार में उन खिलाड़ियों को चुना, 'जिन्हें दुनिया की कोई भी टीम चुनना चाहेगी। मूडी ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को चुनने से पहले कहा, तो हम उस टीम की बात कर रहे हैं, जो अभी खेल रही है। न कि वह टीम जिसे हमने पिछले 10 सालो से खेलते हुए देखा है। तो मैं एक ऐसी टीम चुन रहा हूं जो अगले तीन हफ्तों में एक टूर्नामेंट खेलेगी।' 

मूडी ने कहा,' मैं टॉप में वॉर्नर के साथ रोहित शर्मा को रखूंगा, तो मुझे एक बाएं और दाएं हाथ का संयोजन मिलेगा। कोहली नंबर तीन, एबी डिविलियर्स चार।'

मूडी ने फिर अपने कोचिंग अनुभव को देखते हुए नंबर पांच पर एक ऐसे खिलाड़ी को चुना जो टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज होगा।

मूडी ने कहा, 'पांच, ये मुश्किल है। मैं जोस बटलर को चुनने को उत्सुक हूं, लेकिन अपने कोचिंग अनुभव से कहता हूं कि मुझे एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है। इसलिए मैं निकोलस पूरन के साथ जाऊंगा। मुझे मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है ताकि मुझे बाएं और दाए के बीच संतुलन मिल सकते।' 

मूडी ने कहा कि उन्होंने पूरन को कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखा है और साथ ही उन्हें टीम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूत है, इसलिए मैंने वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज को चुना।

मूडी ने बताया, धोनी को क्यों नहीं दी जगह

उन्होंने कहा कि वह इस टीम को आज के लिए चुन रहे हैं, अन्यथा धोनी इसका हिस्सा होते।

मूडी ने कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ये टीम आज के लिए अन्यथा धोनी को चुनने में कोई दिमाग नहीं लगाना था। मैं उनका नंबर एक फैन हूं। मेरे ख्याल से उन्होंने कप्तानी और खिलाड़ी के दृष्टिकोण से जो किया है वह शानदार रहा है।' 

मूडी ने अपी टीम में बाकी स्थान आज के चर्चित टी20 खिलाड़ियों को दिया। उन्होंने कहा, 'मेरी टीम में छह पर आंद्रे रसेल और 7 पर सुनील नरेन, स्टार्क, राशिद खान, बुमराह, आर्चर और मेरे 12वें खिलाड़ी बिना किसी संदेह के के अपनी फिल्डिंग योग्यता की वजह से रवींद्र जडेजा होंगे।'

ये पूछे जाने पर कि उनकी टीम का कप्तान कौन होगा तो मूडी ने कहा, 'रोहित शर्मा क्योंकि उन्होंने ज्यादा आईपीएल ट्रॉफियां जीती हैं।'

टॉम मूडी वर्ल्ड टी20 इलेवन: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर: 12वां खिलाड़ी: रवींद्र जडेजा

Open in app