टॉम मूडी ने बताए टी20 के दो सबसे लाजवाब ओपनरों के नाम, एक ऑस्ट्रेलियाई, एक भारतीय का नाम शामिल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 5, 2020 11:19 AM2020-04-05T11:19:54+5:302020-04-05T11:19:54+5:30

Tom Moody names Rohit Sharma and David Warneras best T20 openers in world | टॉम मूडी ने बताए टी20 के दो सबसे लाजवाब ओपनरों के नाम, एक ऑस्ट्रेलियाई, एक भारतीय का नाम शामिल

टॉम मूडी ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और भारत के रोहित शर्मा को बताया टी20 का बेस्ट ओपनर

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक ठोकते हुए बनाए 648 रनडेविड वॉर्नर ने बैन के बाद की है जोरदार वापसी, वर्ल्ड कप में ठोक डाले 647 रन

टी20 क्रिकेट में वैसे तो दुनिया में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन जब जोरदार ओपनिंग की बात आती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो ऐसे बल्लेबाज जो शायद सबसे आगे हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच रहे टॉम मूडी ने टी20 क्रिकेट में दुनिया के दो सबसे बेहतरीन ओपनरों के नाम बताए हैं।

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में खेल आयोजनों के ठप होने की वजह से कई क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस से बातचीत कर रहे हैं। टॉम मूडी ने भी इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक सवाल-जवाब सेशन का आयोजन किया, जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

टॉम मूडी ने बताए टी20 के दो सबसे दमदार ओपनरों के नाम

इनमें से एक सवाल था टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनरों को लेकर, 'जिस पर टॉम मूडी ने कहा, 'ये मुश्किल जवाब है, लेकिन वह रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर का नाम लेना पसंद करेंगे।'

रोहित और वॉर्नर सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने-अपने देशों के लिए दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं। रोहित शर्मा जहां पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान पांच शतकों के साथ 648 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं डेविड वॉर्नर ने 10 पारियों में 81 के औसत से 647 रन बनाए। ये ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 2018 में हुई बॉल टैम्पिरंग की घटना की वजह से लगे एक साल के बैन से वापसी के बाद से दमदार फॉर्म में है।

वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के बाद भी अपनी लय बरकरार रखे हुए हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जड़े, हालांकि इसके बाद चोटिल होने की वजह से वह पूरे दौरे से बाहर हो गए। रोहित को आईपीएल 2020 से वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये टी20 लीग 15 अप्रैल तक स्थगित हो गई है।

Open in app