रॉबिन उथप्पा का खुलासा, 'मैंने 25 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट के लिए तकनीक बदलने की कोशिश में आक्रामकता खो दी थी'

Robin Uthappa: कभी टीम टीम इंडिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार रहे रॉबिन उथप्पा को हुआ तकनीक में बदलाव का नुकसान, अब हैं टीम इंडिये से 2015 से बाहर

By भाषा | Published: May 20, 2020 06:49 AM2020-05-20T06:49:56+5:302020-05-20T07:26:39+5:30

Tinkering batting technique for playing test cricket at 25 could have been a mistake: Robin Uthappa | रॉबिन उथप्पा का खुलासा, 'मैंने 25 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट के लिए तकनीक बदलने की कोशिश में आक्रामकता खो दी थी'

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तकनीक बदलने की कोशिश एक गलती थी (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsमुझे लगता है कि मैंने 25 साल की गलत उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने की करने की कोशिश की: रॉबिन उथप्पसलिए मैंने 25 साल की उम्र में प्रवीण आमरे की देखरेख में अपनी बल्लेबाजी तकनीकी में बदलाव करने का फैसला किया

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को लगता है कि 25 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में खेलने की महत्वाकांक्षा के कारण उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तकनीकी में बदलाव करने की गलती की थी। उथप्पा अब 34 साल के हैं और उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये जाना जाता है।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के पोडकास्ट सत्र के दौरान कहा, ‘‘मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलना था। अगर मैं 20-21 की उम्र में ऐसी कोशिश करता तो टेस्ट क्रिकेट खेल लिया होता। मैं अपने करियर के आखिर में पछताना नहीं चाहता था और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ करना चाहता था।’’

उथप्पा ने प्रवीण आमरे की सेवाएं ली और अपनी तकनीकी में कुछ बदलाव किया लेकिन इससे उनकी नैसर्गिक लय खो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने 25 साल की उम्र में प्रवीण आमरे की देखरेख में अपनी बल्लेबाजी तकनीकी में बदलाव करने का फैसला किया जो तकनीकी तौर पर पहले से बेहतर बल्लेबाज हो और लंबे समय तक क्रीज पर टिककर खेल सके। इस प्रक्रिया में मैंने अपनी बल्लेबाजी की आक्रामकता खो दी।’’

उथप्पा ने भारत की तरफ से 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोचता था कि भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये मुझे अपनी तकनीकी बदलनी होगी। मुझे लगता है कि मैंने 25 साल की गलत उम्र में ऐसा करने की कोशिश की।’’ 

11 नवंबर 1985 को जन्मे उथप्पा ने भारच के लिए अपना डेब्यू अप्रैल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे। उथप्पा ने 46 वनडे में 934 रन और 13 टी20 इंटरनेशनल में 249 रन बनाए हैं, लेकिन अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उथप्पा भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में खेले थे।

Open in app