Ind vs ENG: टीम इंडिया पर भड़के संदीप पाटिल ने कहा, 'बोलें कम, अभ्यास ज्यादा करें, सिर्फ कॉफी का आनंद न लें'

Sandeep Patil: चयन समिति के पूर्व प्रमुख संदीप पाटिल ने टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर कम ब्रेक लेने और ज्यादा प्रैक्टिस करने की सलाह दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 17, 2018 06:02 PM2018-08-17T18:02:07+5:302018-08-17T18:30:45+5:30

Time for Team India to Talk less, practise more and play cricket, says Sandeep Patil | Ind vs ENG: टीम इंडिया पर भड़के संदीप पाटिल ने कहा, 'बोलें कम, अभ्यास ज्यादा करें, सिर्फ कॉफी का आनंद न लें'

भारत के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 अगस्त: 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे और चयन समति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल ने इंग्लैंड दौरे पर पहले दो टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की है और कहा कि उन्हें बातें कम और अभ्यास ज्यादा करना चाहिए। पाटिल ने कोहली की टीम की महान खिलाड़ियों की सलाह न सुनने के लिए भी आलोचना की है। 

पाटिल ने क्विंट के लिए लिखे अपने लेख में इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली के उस बयान का जिक्र किया है कि जिसमें उन्होंने कहा था, 'इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है और हम वहां कॉफी का लुत्फ उठाएंगे।'

पाटिल ने लिखा है, 'पहले दो टेस्ट के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि कोहली की टीम ने अपने कप्तान के बयान को ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है और वे सिर्फ इंग्लैंड की परिस्थतियों में सिर्फ कॉफी का लुत्फ उठा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'किसी को भी आलोचना पसंद नहीं होती है लेकिन अगर कोई टीम इतनी बुरी तरह असफल होती है तो उसे सच्चाई, तथ्यों और आलोचना का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।'

कोहली की टीम इंडिया को बाकी बचे मैचों के लिए सलाह देते हुए पाटिल ने कहा, 'बोलें कम करें, अभ्यास ज्यादा करे और क्रिकेट खेलें यही मेरी सलाह है।'

पाटिल ने कप्तान कोहली और कोच शास्त्री के वनडे सीरीज के बाद प्रैक्टिस मैच खेलने के मौके गंवाने और महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले आराम को ज्यादा तवज्जो दिए जाने पर हैरानी जताई। पाटिल ने कहा, 'ये परेशान करने वाला है कि जब कप्तान कोहली और कोच शास्त्री के कहे अनुसार बीसीसीआई ने टीम को प्रैक्टिस मैचों के लिए समय दिया था, तो उन्हें वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज के बीच 14 दिनों के अंतर के दौरान आराम करना सर्वश्रेष्ठ विकल्प लगा और उन्होंने सिर्फ एक तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच ही खेला।'      

पाटिल ने कोहली की टीम की महान खिलाड़ियों की सलाह की अनदेखी करने के लिए भी आड़े हाथों लिया और कहा, 'भारतीय क्रिकेट के महान आदर्शों सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली सभी ने अपनी चिंता जताई लेकिन ऐसा कभी नहीं लगा कि वर्तमान टीम उनकी सलाह पर ध्यान दे रही है।'

पाटिल ने कहा, 'शुरुआती दिनों में, हमारे दिमाग में ये बात घूमती रहती थी की हमें देखने, सुधार करने, कड़ा अभ्यास करने, सीनियर खिलाड़ियों को फॉलो करने, उनसे सीखने और उनकी सलाह लेने की जरूरत है।'  उन्होंने कहा, 'लेकिन ऐसे खिलाड़ियों से जो इंग्लैंड दौरे पर कामयाब रहे हैं, की सलाह लेने के बजाय विराट कोहली की टीम देश की कॉफी का लुत्फ उठाने में ज्यादा खुश लगती है।'

1986 में कपिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर 2-0 से जीत हासिल करने वाली टीम में शामिल रहे पाटिल ने कोहली की टीम के टेस्ट सीरीज से पहले पर्याप्त तैयारी न करने की आलोचना की। पाटिल ने इंग्लैंड दौरे पर अतीत में टीमों के तैयारी पर ज्यादा ध्यान देने और ज्यादा ब्रेक लेने का उदाहरण दिया।

इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीतने वाली राहुल द्रविड़ की टीम ने 2007 में इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चार प्रैक्टिस मैच खेले थे। वहीं 2014 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने वाली धोनी की टीम ने भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेले थे। पाटिल ने कहा, 'ये स्पष्ट था कि तैयारी की कमी टेस्ट सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन की प्रमुख वजह थी। आप परीक्षा में बिना तैयारी के नहीं बैठ सकते हैं और वैसे भी अंग्रेजी का पेपर सबसे कठिन होने वाला है।'   

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया सीरीज के तीसरे टेस्ट में 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में उतरेगी। 

Open in app