न्यूजीलैंड को 247 रन से रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, 'जीत का श्रेय ‘टीम वर्क’ को'

Tim Paine: न्यूजीलैंड को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 247 रन से रौंदते हुए सीरीज जीतने के बाद कंगारू कप्तान टिम पेन ने जीत का श्रेय टीम वर्क को दिया

By भाषा | Published: December 29, 2019 05:06 PM2019-12-29T17:06:18+5:302019-12-29T17:06:18+5:30

Tim Paine Hails Teamwork as Australia win test series against New Zealand | न्यूजीलैंड को 247 रन से रौंदने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, 'जीत का श्रेय ‘टीम वर्क’ को'

टिम पेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत का श्रेय टीम वर्क को दिया

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में न्यूजीलैंड को 247 रन से हरायाऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली

मेलबर्न: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने रविवार को कहा कि मौजूदा घरेलू सत्र में एकजुट प्रदर्शन के कारण टीम सभी चार मैच जीतने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने इन चारों मुकाबलों को चार दिन के अंदर अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड से पहले टीम ने पाकिस्तान को दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने शतक लगाया जबकि स्टीव स्मिथ ने 85 रन और पेन ने 79 रन बनाकर जीत की नींव रखी जबकि पैट कमिंस, जेम्स पैटिंनसन और नाथन लियोन की अगुवाई वाले आक्रमण ने दो बार न्यूजीलैंड की पारी को समेटा।

पेन ने कहा कि यह ‘टीम वर्क’ का नतीजा है, जब किसी खिलाड़ी का दिन खराब होता था तो दूसरे उसकी भरपायी करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि हम एक दूसरे की जिम्मेदारी को साझा कर रहे हैं।’’ पेन ने कहा, ‘‘हम एक साथ मिलकर काम करते हैं और दबाव बनाते हैं। किसी दिन यह काम पैट (कमिंस) तो दूसरे दिन नाथन (लायोन) ने किया। अगले दिन इस काम को पैटिंनसन और मिशेल स्टार्क करते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह बल्लेबाजी में हम साझेदारी बनाने की कोशिश करते हैं ताकि विरोधी गेंदबाजों को ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़े।’’ 

Open in app