एशिया कप में भारत के खिलाफ खेले स्पिनर समेत हॉन्ग कॉन्ग के तीन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप

Hong Kong players: पिछले महीने एशिया कप में खेले हॉन्ग कॉन्ग के तीन स्पिनरों पर आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं

By भाषा | Published: October 8, 2018 10:22 PM2018-10-08T22:22:19+5:302018-10-08T22:22:19+5:30

Three Hong Kong players provisionally suspended for match fixing charges | एशिया कप में भारत के खिलाफ खेले स्पिनर समेत हॉन्ग कॉन्ग के तीन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप

एशिया कप में खेले हॉन्ग कॉन्ग के स्पिनर पर मैच फिक्सिंग का आरोप

googleNewsNext

दुबई, आठ अक्टूबर: भारत के खिलाफ पिछले महीने एशिया कप में खेलने वाले नदीम अहमद सहित हॉन्ग कॉन्ग के तीन खिलाड़ियों पर 2014 में कथित मैच फिक्सिंग में शामिल होने के लिए आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं। 

तीनों खिलाड़ियों हसीब अमजद तथा नदीम और उनके भाई इरफान अहमद पर एसीयू संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल के हैं। इनमें बाएं हाथ के स्पिनर नदीम का नाम प्रमुख है। उन्होंने भारत के खिलाफ 18 सितंबर को एशिया कप मैच के दौरान दस ओवर किए थे जिनमें उन्होंने 39 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। 

इरफान और हसीब क्रमश: 2014 और 2016 में हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से खेले थे। इरफान पर मैच फिक्सिंग के लिए नौ विशिष्ट आरोप लगाए गए हैं। आईसीसी ने उन्हें अप्रैल 2016 से निलंबित कर रखा है। नदीम और हसीब पर आईसीसी संहिता की पांच धाराओं के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं। 

नदीम और हसीब को आरोपों का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। 

Open in app