थिसारा परेरा का धमाका, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, 13 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास

Sri Lanka Army Sports Club vs Bloomfield Cricket and Athletic Club: थिसारा परेरा श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनके फॉर्म पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे।

By अमित कुमार | Published: March 29, 2021 08:44 PM2021-03-29T20:44:55+5:302021-03-29T20:44:55+5:30

Thisara Perera Hits Six Sixes In An Over Becomes First Sri Lankan Cricketer To Do So In Domestic Cricket | थिसारा परेरा का धमाका, एक ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, 13 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास

थिसारा परेरा। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsथिसारा परेरा ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है।थिसारा परेरा से पहले 50 ओवर के क्रिकेट में यह काम हर्शल गिब्स कर चुके हैं। हर्शल गिब्स ने साल 2007 के दौरान ऐसा कारनामा किया था।

Major Clubs Limited Over Tournament 2021, Sri Lanka Army Sports Club vs Bloomfield Cricket and Athletic Club: श्रीलंका में खेले जा रहे मेजर क्रिकेट क्लब्स लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में थिसारा परेरा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। थिसारा परेरा ने इस लीग के एक मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए। 

थिसारा परेरा ने एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा किया। 50 ओवरों के मुकाबले में यह कारनामा करने वाले थिसारा अब दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले साल 2007 में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने यह कारनामा किया था। आखिरी ओवर में परेरा ने 6 छक्के जड़े। जिसके चलते श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 41 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 318 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

318 रनों का पीछा करने उतरी ब्लूमफील्ड ने 17 ओवरों में 73 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद खराब रोशनी के कारण आगे खेल नहीं हो सका और मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। परेरा इस साल आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। थिसारा परेरा पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया है। यही कारण है कि वह इस सीजन आईपीएल में केलते नजर नहीं आएंगे। 

Open in app