इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने एक वनडे में 13 छक्के जड़ते हुए तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड, धोनी को भी छोड़ा पीछे

Thisara Perera: श्रीलंका के ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में 140 रन की पारी में 13 छक्के जड़ते हुए नया इतिहास रचा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 6, 2019 02:58 PM2019-01-06T14:58:24+5:302019-01-06T14:58:24+5:30

Thisara Perera breaks 22 year old record in his 140 runs knock against New Zealand | इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने एक वनडे में 13 छक्के जड़ते हुए तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड, धोनी को भी छोड़ा पीछे

तिसारा परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़े 74 गेंदों में 140 रन (ICC)

googleNewsNext

श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में खेल गए दूसरे वनडे में 21 रन से हार झेलनी पड़ी, इस हार के साथ ही श्रीलंकई टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से गंवा बैठी। लेकिन शनिवार को खेले गए इस मैच में जिस एक खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग से तहलका मचाया वह हैं श्रीलंका के ऑलराउंडर तिसारा परेरा, जिन्होंने इस मैच में 74 गेंदों में 13 छक्कों की मदद से 140 रन ठोकते हुए सबको अपना मुरीद बना लिया। 

अपनी इस तूफानी पारी से तिसारा परेरा भले ही श्रीलंका को मैच न जिता पाए हों लेकिन उन्होंने 22 साल पुराना रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया। यहीं नहीं अपनी इस आतिशी पारी से परेरा ने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया। 

न्यूजीलैंड से जीत लिए मिले 320 रन के जवाब में परेरा की 74 गेंदों में 140 रन की जोरदार पारी की बदौलत श्रीलंका ने 46.2 ओवर में 298 रन बनाए। परेरा ने सिर्फ 57 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक जड़ा और फिर 74 गेंदों में 8 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 140 रन की जोरदार पारी खेल दी। 

परेरा ने 13 छक्के जड़ते हुए तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड

अपनी शतकीय पारी में 13 छक्के जड़ते हुए परेरा एक वनडे मैच में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंदों में शतक जड़ने के दौरान 11 छक्के लगाए थे। 

यहीं इस शतक के साथ तिसारा परेरा सातवें या उससे नीचे बैटिंग करते हुए एक वनडे मैच में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। परेरा ने धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2007 चेन्नई में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ 139 रन की पारी खेली थी। अब परेरा से आगे सिर्फ 2015 में 170 रन की पारी खेलने वाले ल्यूक रॉन्ची और 146 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस हैं।

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बनाए थे, जिसके जवाब में एक समय श्रीलंका के 7 विकेट महज 128 रन पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद तिसारा परेरा ने 74 गेंदों में 140 रन की जोरदार पारी खेलते हुए श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन आखिर में उनके आउट होने से श्रीलंकाई टीम 298 रन पर सिमट गई और लक्ष्य से 21 रन दूर रह गई।

Open in app