कुंबले, लक्ष्मण को इस साल आईपीएल होने की उम्मीद, बताया आयोजन के लिए ये खास फॉर्मूला

Anil Kumble, VVS Laxman: कोरोना संकट की वजह से आईपीएल 2020 के अनिश्चिकाल के लिए स्थगित होने के बावजूद कुंबले और लक्ष्मण को उम्मीद है कि इस साल इस टी20 लीग का आयोजन हो सकता है

By भाषा | Published: May 28, 2020 01:26 PM2020-05-28T13:26:24+5:302020-05-28T13:29:58+5:30

There's still a possibility to host IPL 2020, Feels Anil Kumble, VVS Laxman | कुंबले, लक्ष्मण को इस साल आईपीएल होने की उम्मीद, बताया आयोजन के लिए ये खास फॉर्मूला

लक्ष्मण और कुंबले को इस साल आईपीेल के आयोजन की उम्मीद है (IPL)

googleNewsNext
Highlightsलक्ष्मण की सलाह, आईपीएल का आयोजन उन शहरों में हो सकता है, जहां हैं तीन-चार मैदानआईपीएल 2020 को कोरोना संकट को देखते हुए

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन होगा और उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते दर्शकों के बिना इस धनाढ्य लीग के आयोजन का भी समर्थन किया। यह अभी आधिकारिक नहीं है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर में करना चाहता है।

कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट अभी अनिश्चितकाल के लिये स्थगित है। कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘हां हम इस साल आईपीएल के आयोजन के प्रति आशान्वित हैं लेकिन इसके लिये हमें कार्यक्रम को काफी व्यस्त करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन करते हैं तो फिर इन्हें तीन या चार स्थलों पर आयोजित किया जा सकता है। इसके आयोजन की अब भी संभावना है। हम सभी आशावादी हैं।’’

ऐसे शहर में हो आईपीएल का आयोजन, जहां कई स्टेडियम हैं: लक्ष्मण

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि आईपीएल से जुड़े हितधारक मैचों का आयोजन उन शहरों में कर सकते हैं जहां कई स्टेडियम हैं। इससे खिलाड़ियों को कम यात्राएं करनी पड़ेंगी। लक्ष्मण ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इस साल आईपीएल आयोजन की संभावना है। आपको ऐसे एक स्थल की पहचान करनी होगी जहां तीन या चार मैदान हों क्योंकि यात्रा करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप यह नहीं जानते कि हवाई अड्डे पर कौन कहां जा रहा है इसलिए मुझे विश्वास है कि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई इस पर गौर करेंगे।’’ 

आईपीएल 2020 का आयोजन इस साल 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस टी20 लीग का आयोजन अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गया है।

Open in app