बाबर आजम को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज आमिर सोहेल का दावा, 'उनकी तकनीक में है खामी, उसे दूर करके बन सकते हैं और शानदार'

Aamer Sohail, Babar Azam: पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने कहा है कि बाबर आजम की तकनीक में खामी है और उसे सुधारकर वह और बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 8, 2020 11:09 AM2020-06-08T11:09:29+5:302020-06-08T13:10:28+5:30

There is fault in Babar Azam batting technique: Aamer Sohail | बाबर आजम को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज आमिर सोहेल का दावा, 'उनकी तकनीक में है खामी, उसे दूर करके बन सकते हैं और शानदार'

आमिर सोहेल ने कहा कि बाबर आजम की तकनीक में एक खामी है (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsआमिर सोहेल का दावा, अपनी बैटिंग तकनीक की खामी को सुधारकर बाबर आजम और बेहतर बन सकते हैंबाबर आजम को हाल ही में पाकिस्तान वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, तीनों फॉर्मेट के हैं शानदार बल्लेबाज

वर्तमान में बाबर आजम तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। बल्ले से उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बना दिया है। अक्टूबर 2019 में सरफराज अहमद की जगह उन्हें टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, हाल ही में आजम पाकिस्तान की वनडे टीम के भी कप्तान बने हैं।

आजम के वनडे कप्तान बनने के बाद से ही उनके बारे में काफी कुछ कहा और लिखा गया है। हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल ने उम्मीद जताई कि आजम पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाएंगे। लेकिन साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस युवा बल्लेबाज की तकनीक में दोष है।

आमिर सोहेल का दावा, बाबर आजम की तकनीक में है खामी

सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बाबर आजम की तकनीक में एक खामी है जोकि उनसे सेटअप और स्टांस से जुड़ा है। उनका ट्रिगर मूवमेंट थोड़ा दूर है, इसकी वजह ये हो सकती है कि वह एलबीडब्ल्यू या बोल्ड होने से बचना चाहते हैं, लेकिन अगर वह उसे ठीक करें तो वह एक बेहतर स्थिति में पहुंच सकते हैं और गेंदबाजों पर ज्यादा दबदबा कायम कर सकते हैं।'

पाकिस्तान के लिए 4780 टेस्ट रन और 2823 वनडे रन बनाने वाले सोहेल ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान के मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर) ने पहले ही इसे पहचान लिया होगा और इसके सुधारने के लिए जो आवश्यक होगा करेंगे, क्योंकि इससे आजम विपक्षी गेंदबाजों के लिए और बड़ा खतरा बन जाएंगे।' 

उन्होंने कहा, टएक महान खिलाड़ी बनने के लिए, बाबर को ये समझने की जरूरत है कि एक समय ऐसा भी आएगा जब वह आसानी से रन नहीं बना पाएंगे। उनके 40 फीसदी रन बाउंड्री से आते हैं, लेकिन कभी-कभी वे उसे भी अपनी मर्जी से नहीं पार पाएंगे। इससे निपटने के लिए उन्हें समझदारी से खेलना होगा और सिंगल और डबल के जरिए रन बनाने की कला सीखनी होगी।'

15 अक्टूबर 1994 को लाहौर में जन्मे बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू मई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। वह अब तक 26 टेस्ट में 1850 रन, 74 वनडे में 11 शतकों की मदद से 3359 रन और 38 टी20 इंटरनेशनल में 1471 रन बना चुके हैं।

Open in app