टीम इंडिया वर्ल्ड कप-2019 का खिताब जीतने में क्यों हो गई थी नाकाम, आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने बता दी वजह

टॉम मूडी ने कहा है कि भारत ने पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले खुद को ही नुकसान पहुंचाया था। मूडी ने कहा कि जिस तरह की अनिश्चितता टीम इंडिया में थी, उससे भारत को नुकसान हुआ।

By भाषा | Published: July 10, 2020 12:36 PM2020-07-10T12:36:50+5:302020-07-10T12:36:50+5:30

Tean India damaged itself in ICC World Cup 2019 by creating uncertainty says Tom Moody | टीम इंडिया वर्ल्ड कप-2019 का खिताब जीतने में क्यों हो गई थी नाकाम, आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने बता दी वजह

टॉप मूडी ने बताया वर्ल्ड कप-2019 में क्यों हारी टीम इंडिया! (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsटॉम मूडी ने कहा कि टीम इंडिया ने बल्लेबाजी क्रम में जो अनिश्चितता पैदा की, उससे नुकसान हुआभारतीय टीम वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में हार गई थी, टूर्नामेंट से पहले नंबर चार के बल्लेबाजी क्रम पर खूब हुई थी चर्चा

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अब सफल कोच टॉम मूडी का मानना है कि भारत ने इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप 2019 में टीम के अंदर अनिश्चितता पैदा करके खुद को नुकसान पहुंचाया था। पिछले सत्र तक इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे मूडी ने कहा कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार था लेकिन टीम प्रबंधन प्रतिभा का सही उपयोग करने में नाकाम रहा।

मूडी ने क्रिकबज.कॉम से कहा, ‘भारत को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उनमें से एक अपने खिलाड़ियों से बहुत अधिक उम्मीद करना है। मुझे नहीं पता कि वे इसे पसंद करते हैं या नहीं। इसमें कोई संदेह नहीं कि क्रिकेट खेलने वाले किसी भी देश की तुलना में भारत के पास अधिक प्रतिभा है लेकिन कभी यह बोझ बन सकती है। ' 

उन्होंने कहा, ‘जब आपको कई खिलाड़ियों में से चयन करना पड़ता है तो आप इस पर मनन कर सकते हैं कि आप अपनी सोच और समझ से किस तरह की योजना बनाना चाहते हैं। आप इस बारे में कैसा सोचते हैं कि एक विशेष टूर्नामेंट को जीतने के लिये आपको कैसा खेलने की जरूरत है।’ 

टूर्नामेंट से पहले नंबर चार के बल्लेबाज को लेकर काफी चर्चा रही और अंबाती रायुडु को विवादास्पद परिस्थितियों में टीम से बाहर कर दिया गया था।

मूडी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि भारत 12 महीने पहले टूर्नामेंट खेलने के लिये तैयार था लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उसने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके, बल्लेबाजी क्रम में खिलाड़ियों को बदलकर और पूरी टीम में अनिश्चितता पैदा करके टूर्नामेंट जीतने की अपनी उम्मीदों पर असर डाला।' 

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने लीग चरण के नौ में से सात मैच जीते लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा।

Open in app