बांह पर काली पट्टी बांध मैदान पर उतरी टीम इंडिया, अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

By भाषा | Published: August 24, 2019 08:47 PM2019-08-24T20:47:33+5:302019-08-24T20:47:33+5:30

Team India wear black armbands to condole Arun Jaitley's demise | बांह पर काली पट्टी बांध मैदान पर उतरी टीम इंडिया, अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

बांह पर काली पट्टी बांध मैदान पर उतरी टीम इंडिया, अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अनुभवी क्रिकेट प्रशासक अरुण जेटली के प्रति सम्मान दर्शाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान हाथों पर काली पट्टी लगाई। भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रभावशाली अधिकारियों में शुमार रहे।

बीसीसीआई ने शनिवार को अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘असाधारण राजनेता’ और ‘सक्षम और सम्मानित’ क्रिकेट प्रशासक करार दिया। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जेटली असाधारण राजनेता थे और जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक थे। उन्हें हमेशा क्रिकेट के सक्षम और सम्मानित प्रशासकों में से एक के रूप में याद रखा जाएगा।’’

 

बीसीसीआई ने डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष की राज्य क्रिकेट प्रशासन में बदलाव लाने के लिये भी प्रशंसा की। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्रिकेट ढांचे में काफी बदलाव किया। वह क्रिकेटरों के हमेशा करीबी मित्र रहे और हमेशा उनके साथ खड़े रहे, उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया और उनका समर्थन किया। बीसीसीआई उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है।’’

Open in app