एशिया कप में भारत की टीम के ये हैं 7 खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं खेला पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच

भारत एशिया कप-2018 में अपने अभियान का आगाज मंगलवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ करेगा। हालांकि, सभी की नजरें भारत-पाकिस्तान मैच पर हैं।

By विनीत कुमार | Published: September 17, 2018 07:52 PM2018-09-17T19:52:36+5:302018-09-17T19:55:14+5:30

team india squad players in asia cup who have not played against pakistan | एशिया कप में भारत की टीम के ये हैं 7 खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं खेला पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 सितंबर: भारत एशिया कप-2018 में अपने अभियान का आगाज मंगलवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ करेगा। हालांकि, सभी की नजरें बुधवार (19 सितंबर) पर टिकी है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें करीब 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के सामने होंगी।

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एशिया कप में मौजूदा भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कभी मैच नहीं खेला है। ऐसे में नजर इस बात पर भी होगी कि अगर इनमें से किसी को मौका मिलता है तो वे कैसे इस अत्यधिक दबाव वाले मैच में प्रदर्शन करते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों ने नहीं खेला है कोई मैच

केएल राहुल: आईपीएल में धमाल मचा चुके केएल राहुल ने 12 वनडे मैच खेले हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उनका कोई अनुभव नहीं है। राहुल ने 12 वनडे मैचों में 32.12 की औसत से 257 रन बनाये हैं। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। राहुल उच्चतम स्कोर 100 है।

मनीष पांडे: अपने करियर में 22 वनडे खेल चुके मनीष ने 39.27 की औसत से अब तक कुल 432 रन बनाये हैं। मनीष ने अपने वनडे करियर में एक शतक और दो अर्धशतक जमाया है। इनके नाम भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई अनुभव नहीं है। मनीष का वनडे में उच्चतम स्कोर 104 है।  

कुलदीप यादव: इस बेहतरीन चाइनामैन गेंदबाज के पास भी पाकिस्तान के खिलाफ किसी मैच का अनुभव नहीं है। कुलदीप ने 23 वनडे मैच अब तक खेले हैं और 48 विकेट झटके हैं। 4.82 की किफायती इकॉनमी रेट से से गेंदबाजी कर रहे कुलदीप दो बार चार-चार विकेट झटक चुके हैं।

युजवेंद्र चहल: किसी भी पिच पर गेंद को टर्न कराने की महारथ रखने वाले युजवेंद्र के नाम 26 मैचों में 45 विकेट हैं। चहल अपने करियर में एक बार 5 विकेट और एक बार 4 विकेट ले चुके हैं।

अक्षर पटेल: बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने अब तक 38 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में 45 विकेट ले चुके अक्षर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 3 विकेट है। वनडे में अक्षर के नाम 181 रन भी हैं।

शार्दुल ठाकुर: अब तक केवल 4 वनडे मैच खेलने वाले शार्दुल ने 6 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 52 रन देकर 4 विकेट है। शार्दुल ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में मैच से अपना वनडे डेब्यू किया था।

खलील अहमद: बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अभी अपना वनडे डेब्यू करना है। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलता है या नहीं। आईपीएल में खलील सनराइजर्स के खिलाफ खेल चुके हैं। 

Open in app