BCCI ने सुनील सुब्रमण्यम को वेस्टइंडीज दौरे पर बरकरार रखने का फैसला किया

यह देखना होगा कि सुब्रमण्यम को प्रशासनिक प्रबंधक के साक्षात्कार के लिए पेश होने का मौका मिलेगा या नहीं, जिन्हें छंटनी के बाद इसके लिए चुना गया था।

By भाषा | Published: August 14, 2019 11:02 PM2019-08-14T23:02:37+5:302019-08-14T23:02:37+5:30

Team India manager Sunil Subramaniam allowed to stay in West Indies tour | BCCI ने सुनील सुब्रमण्यम को वेस्टइंडीज दौरे पर बरकरार रखने का फैसला किया

BCCI ने सुनील सुब्रमण्यम को वेस्टइंडीज दौरे पर बरकरार रखने का फैसला किया

googleNewsNext

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्रशासनिक प्रबंधक सुनील सुब्रमण्यम को कैरेबियाई सरजमीं में भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों से कथित दुर्व्यवहार के कारण वेस्टइंडीज दौरे के बीच से वापस बुलाने का फैसला उनके ‘बिना शर्त माफी मांगने’ के बाद वापस ले लिया। बीसीसीआई ने मैनेजर को दौरे के बीच से वापिस बुलाने का मन बना लिया था लेकिन प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने उनके माफी मांगने के बाद उन्हें कड़ी फटकार लगाकर छोड़ दिया।

राय ने कहा, ‘‘सुनील सुब्रहमण्यम को नहीं पता था कि भारत सरकार की ओर से यह अनुरोध था। मैंने शुरू में उन्हें वापिस बुलाने का सोचा लेकिन शाम को उन्होंने बिना शर्त माफी मांग ली। मैने उन्हें बाकी दौरे के लिये भी टीम के साथ ही रखने का फैसला लिया है। उनकी माफी स्वीकार कर ली गई है । वह दौरे पर बने रहेंगे।’’

इससे पहले बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने  कहा था कि सुब्रमण्यम को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के समक्ष पेश होना होगा और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी से इस कथित दुर्व्यवहार का जवाब देना होगा। आईएफएस अधिकारी ने ‘जल सरंक्षण’ को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो शूट के सरकार के अनुरोध के लिये संपर्क किया था।

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम की ‘जल सरंक्षण’ परियोजना के लिये काफी लंबी शूटिंग थी और उन्हें इसकी देखरेख करनी थी। इस शूटिंग के समाप्त होने पर उन्हें एक ईमेल भेजा गया जिसमें उन्हें पहली फ्लाइट लेकर वापस लौटने को कहा गया।’’

यह देखना होगा कि सुब्रमण्यम को प्रशासनिक प्रबंधक के साक्षात्कार के लिए पेश होने का मौका मिलेगा या नहीं, जिन्हें छंटनी के बाद इसके लिए चुना गया था। रविचंद्रन अश्विन के पूर्व कोच सुब्रमण्यम ने 74 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 285 विकेट चटकाए हैं।

Open in app