क्या न्यूजीलैंड दौरे पर केएल राहुल करेंगे विकेटकीपिंग, कोच रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी।

By सुमित राय | Published: January 22, 2020 03:41 PM2020-01-22T15:41:15+5:302020-01-22T15:41:15+5:30

Team India Coach Ravi Shastri opens up on using KL Rahul as wicketkeeper ahead of New Zealand tour, says- We love options | क्या न्यूजीलैंड दौरे पर केएल राहुल करेंगे विकेटकीपिंग, कोच रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब

क्या न्यूजीलैंड दौरे पर केएल राहुल करेंगे विकेटकीपिंग, कोच रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब

googleNewsNext
Highlightsकप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है।केएल राहुल की विकेटकीपिंग पर रवि शास्त्री ने कहा कि खुशी है कि टीम में राहुल जैसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद केएल राहुल के प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई थी।

कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है और शास्त्री ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम में राहुल जैसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराए जाने के सवाल पर कहा, 'हमें विकल्प पसंद है।' हालांकि केएल राहुल से नियमित विकेटकीपिंग कराए जाने के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा। वहीं धवन की चोट पर उन्होंने कहा, 'यह दुखद है, क्योंकि वह अनुभवी खिलाड़ी है। वह मैच विजेता है। उस तरह की चोट लगने पर नुकसान टीम को होता है।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद लगातार 2 मैच जीतने पर रवि शास्त्री ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला हमारी मानसिक ताकत और दबाव में खेलने की क्षमता का सबूत थी। वानखेड़े पर बुरी तरह हारने के बाद हमने वापसी की, जिसकी तारीफ की जानी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'इससे हमारी बहादुरी का पता चलता है और यह साबित होता है कि हम बेखौफ क्रिकेट खेलने से नहीं डरते। यह टीम वर्तमान में जीती है। अतीत मे जो हुआ, वह इतिहास है। हम उस लय को भविष्य में भी कायम रखना चाहेंगे।'

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौर पर 5 मैचों टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से टी20 मैच से होगी। इसके बाद दोनों टीमों के तीन वनडे मुकाबले और फिर 21 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एक प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

Open in app