विराट कोहली की कमाई जान रह जाएंगे दंग, सिर्फ 1 साल में कमा लेते हैं इतने अरब रुपये

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 79 टेस्ट की 135 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6749 रन बना चुके हैं। क्या आप उनकी कमाई के बारे में जानते हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 1, 2019 08:39 PM2019-10-01T20:39:59+5:302019-10-01T20:39:59+5:30

team india captain virat kohli earnings and cricket career, pics, records | विराट कोहली की कमाई जान रह जाएंगे दंग, सिर्फ 1 साल में कमा लेते हैं इतने अरब रुपये

विराट कोहली की कमाई जान रह जाएंगे दंग, सिर्फ 1 साल में कमा लेते हैं इतने अरब रुपये

googleNewsNext
Highlights5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था विराट कोहली का जन्म।सर्वाधिक कमाई के मामले में नंबर-1 क्रिकेटर हैं विराट कोहली।

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कमाई जानने को लेकर फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। कंपनियों के साथ उनकी करोड़ों की डील के बारे में जानकर आप अक्सर चौंक जाते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की फोर्ब्स-2019 की लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय और दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं।

कोहली को पिछले साल 173 करोड़ रुपये की कमाई: फोर्ब्स (Forbes) के मुताबिक, पिछले साल विज्ञापन और वेतन से विराट कोहली को 25 मिलियन डॉलर (173 करोड़ रुपये) की कमाई हुई थी। कोहली की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन डील (21 मिलियन डॉलर) से हुई कमाई से आया, जबकि उन्हें पिछले साल वेतन भुगतान के रूप में 4 मिलियन डॉलर मिले थे।

कोहली की कमाई में पिछले साल 1 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई, लेकिन इसके बावजूद 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की लिस्ट में उन्हें 17 स्थानों का नुकसान हुआ और वह पिछले साल के 83वें स्थान की तुलना में 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर (virat kohli cricket career): 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 79 टेस्ट की 135 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6749 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 22 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 72 मुकाबलों में 22 अर्धशतक की मदद से 2450 रन बना चुके हैं।

Open in app