कोरोना का कहर! आईपीएल से पहले मोटेरा स्टेडियम में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगना संदिग्ध

Team India camp: देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगने की संभावना कम है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 30, 2020 12:23 PM2020-07-30T12:23:43+5:302020-07-30T13:17:48+5:30

Team India camp before IPL looks doubtful as corona cases surge in country | कोरोना का कहर! आईपीएल से पहले मोटेरा स्टेडियम में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगना संदिग्ध

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से टीम इंडिया का कैंप लगने की संभावना कम (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल से पहले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में टीम इंडिया के कैंप लगने की संभावना नहींभारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने टाली कैंप की योजना

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेटरों के आईपीएल से पहले मोटेरा स्टेडियम में लगने वाले नेशनल ट्रेनिंग कैंप की संभावना काफी कम है।

इस बात की संभावना अधिक है कि सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी, केवल चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को छोड़कर (जो आईपीएल नहीं खेलते हैं) शुरू से ही दुबई में अपनी संबंधित आईपीएल टीमों के कैंप से जुड़ेंगे।

बीसीसीआई ने मोटेरा में बनाई थी टीम इंडिया के कैंप की योजना

बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल ने अहमदाबाद स्थिति मोटेरा स्टेडियम में कंडिशनिंग कैंप की योजना बनाई थी, लेकिन गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (जीसीए) को बीसीसीआई से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जीसीए के एक अधिकारी ने कहा, 'ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि कैंप 18 अगस्त से 4 सितंबर तक होगा लेकिन अब तक बीसीसीआई से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।'

खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए बीसीसीआई ने टाला कैंप का फैसला

माना जा रहा है कि इस बात पर चर्चा की गई कि खिलाड़ी विभिन्न शहरों में अपने घर से अहमदाबाद की यात्रा और फिर दुबई की यात्रा करेंगे, जो वर्तमान परिस्थितियों में उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसी को देखते हुए अभी कैंप का आयोजन नहीं किया गया है।

एक सीनियर आईपीएल फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा, 'किसी भी तरह, आईपीएल से पहले रेड बॉल कैंप आयोजित करने का क्या तर्क है, जबकि वे बिल्कुल अलग फॉर्मेट खेल रहे हैं।'

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद ही ट्रेनिंग की संभावना है। एक ही रोचक मामला पुजारा और विहारी का है, जिसके लिए देखना होगा कि बीसीसीआई उन्हें व्यक्तिगत तौर पर ट्रेनिंग की इजाजत देता है या उनके लिए स्पेशल सेशन आयोजित करता है।

कोरोना संकट की वजह से ही आईपीएल 2020 का आयोजन भारत के बजाय यूएई में 19 सितंबर से नवंबर के पहले हफ्ते तक होना है।

Open in app