Teachers' Day: कोहली, रोहित, धवन ने जताया अपने शिक्षकों और कोचों के प्रति आभार, क्रिकेट जगत ने साझा किए खास संदेश

Teachers' Day 2020: शिक्षक दिवस के अवसर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे समेत क्रिकेट जगत ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जताते हुए शेयर किए संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2020 01:49 PM2020-09-05T13:49:35+5:302020-09-05T13:49:35+5:30

Teachers' Day: Virat Kohli, Rohit, Dhawan, Rahane, How cricket fraternity Wishes on the occasion | Teachers' Day: कोहली, रोहित, धवन ने जताया अपने शिक्षकों और कोचों के प्रति आभार, क्रिकेट जगत ने साझा किए खास संदेश

शिखर धवन ने शिक्षक दिवस पर अपने बचपन के कोच मदन शर्मा के साथ शेयर की तस्वीर (Instagram/Shikhar Dhawan)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुओं को बताया 'समर्थन का निरंतर स्तंभ'उन सभी प्रशिक्षकों, शिक्षकों के प्रति आभार जिन्होंने मुझे इस खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद की: रोहित

देश आज शिक्षक दिवस (5 सितंबर) मना रहा है। इस अवसर पर पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों, जिनमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं, ने सोशल मीडिया के जरिए अपने शिक्षकों, मेंटर और कोचों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हर साल 5 सितंबर को पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

विराट कोहली ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शेयर किया संदेश

टीम इंडिया के कप्तान शिक्षक दिवस के अवसर पर ट्विटर पर लिखा, 'सभी शिक्षकों और कोचों को हैपी टीचर्स डे जो हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारे साथ समर्थन के निरंतर स्तंभ बनकर खड़े रहते हैं।'

इस अवसर पर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, 'खेल के उन सभी प्रशिक्षकों, शिक्षकों और मेंटर के प्रति आभार जिन्होंने मुझे इस खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद की #TeachersDay।'

टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने लिखा, 'हर दिन मुझे खेल के अपने गुरुओं से अपने खेल, अपने साथियों, अपने कोचों, अपने परिवार और चारों ओर से कुछ और सीखने की तलाश रहती है। #HappyTeachersDay उन सभी के लिए जिन्होंने कभी मुझे कुछ सिखाया है। सीखने की ललक को कभी मरने नहीं देना है।' 

रहाणे के दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने बचपन के कच मदन शर्मा जी को शुक्रिया कहा और उनकी तारीफ की। 

टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने शिक्षकों और कोचों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कोहली, रहाणे और धवन के अलावा कई पूर्व क्रिकटरों ने भी शिक्षक दिवस पर संदेश साझा किए। इनमें अनिल कुंबले, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं। इन सभी ने शिक्षकों के प्रति आभार जताया।


ज्यादातर वर्तमान भारतीय क्रिकेटर आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में हैं, जो 19 सितंबर से शुरू होगा। 

Open in app